Ek Successful Freelancer kaise bane? | Tips to be a Successful Freelancer

7 Min Read

दोस्तों आज Freelancing का scope काफी बढ़ चुका है. खुद का बॉस कौन नहीं होना चाहता? अब आप ही बॉस हो तो आप आसानी से खुद की Terms पर काम कर सकते हो. यह आपको एक Flexible Lifestyle जीने का मौका देता है.

एक अच्छा Freelancer बनने के लिए जो Skills आपकी मदद कर सकती है उसको आमतौर पर नजरअंदाज कर दिया जाता है.  अगर आप एक  Freelancer या Entrepreneur हैं और इसमें एक अच्छा करियर बनाना चाहते हैं तो आपको एक से ज्यादा Skills सीखना लाभदायक  साबित हो सकता है. यह आपके Career में चार चाँद लगा सकता है.

तो ज्यादा समय न गवाते हुए चलते हैं उन Skills की तरफ जो आपको एक अच्छा Freelancer बनाने में काफी  मदद करेगी.

Skills need to be a successful Freelancer in Hindi

1. Self Learning क्यों है जरुरी?

पहली skill है Self Learning. यह एक ऐसी Skill है जो आपको हर एक filed में आगे बढ़ने में सहायता करती है. समय के साथ साथ अपनी Skills को बढ़ाना और कुछ नया सीखना आज की जरूरत बन चूका है. जब कोई व्यक्ति As a Employee किसी कंपनी को Join करता है तो, वहां पर उसको Training दी जाती हैं. लेकिन एक Freelancer या Entrepreneur को खुद ही अपने आपको Train करना पढता है. Self Training करते समय कुछ नया सीखने के लिए सेल्फ मोटिवेशन (Self Motivation) अहम् भुखिका निभाता है.

अब मन में भी कुछ सवाल आते हैं कि –

  • किस Skills पर हमें जोड़ देना है?
  • कैसे नई Skill को सीखना है?

इसके लिए आप नई किताबें पढ़ सकते हैं, Videos देख सकते हैं और ऑनलाइन कोर्सेज (Online Courses) का भी सहारा ले सकते हैं.  दूसरे Freelancer के साथ वार्तालाप करके भी आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि आगे आने वाले वक्त में कौन-कौन से स्किल्स पर ध्यान देना है.

2. टाइम मैनेजमेंट का महत्व

Freelancing का यह फायदा जरूर होता है कि आप अपने अनुकूल समय के हिसाब से काम कर सकते हैं.  एक Employee की तरह आपको fix 8 या 10 घंटे काम करने की जरूरत नहीं होती है. अपनी सुविधा के हिसाब से समय निश्चित करके आप आसानी से घर पर ही काम कर सकते हो.

लेकिन यहीं से एक समस्या और उत्पन्न हो जाती है: टालमटोल की आदत (Procrastination).

यह भी पढ़ें- How to avoid procrastination in hindi | टालमटोल की आदत

जब आप अपने बॉस खुद होते हो तो कई बार ऐसा होता है कि आपका मन काम करने का ना हो. इस वजह से आप प्रोजेक्ट को आगे पीछे कर देते हैं.  जब हमारे पास पर्याप्त समय होता है तो हम काम को टालते रहते हैं और यहीं से परेशानियां शुरू हो जाती है.

इस समस्या के समाधान के लिए यह करे:-

  • काम करने के लिए एक Schedule बनायें : आपको एक शेड्यूल बना कर  उस पर Stick होना है जिससे कि आपका समय बर्बाद ना हो
  • Apps और Softwares की मदद लें : टाइम मैनेजमेंट एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर काफी मदद कर सकते.
  • Destructions से बचें: रोज क्या क्या काम करना है इसके लिए एक वर्क डायरी बना सकते हैं. 

आप जितनी ज्यादा अपने काम के प्रति अनुशासित रहेंगे, उतना ज्यादा आपको फायदा मिलेगा. आप समय को व्यवस्थित करके अपने काम को आसान बना सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Useful app to make good habits

3. Communication Skills सुधारें

अब बात करते हैं कि ऐसी Skill की जो ना सिर्फ आपको Freelancing मैं मदद करेगी बल्कि हर एक जगह आपको इसका लाभ होगा. एक अच्छी Communication Skill के बिना आप एक अच्छा बिजनेस Develop नहीं कर सकते.

यह जानना बहुत जरूरी है कि

  • आप खुद को दूसरों के सामने किस तरह से पेश करते हैं?
  • आप अपने क्लाइंट के साथ किस तरह बात करते हैं? 

आपका Client भविष्य में भी आपको लगातार काम देगा या नहीं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका अपने client के साथ व्सायवहार कैसा है.  हो सकता है काम करने की आपकी skills बाकी लोगों से बहुतअच्छी हो लेकिन अगर आपका Communication Skill अच्छा नहीं है तो आपको नुकसान हो सकता है.

Communication Skill सिर्फ बोलने तक सीमित नहीं है,  बोलने के साथ-साथ लिखने पर भी ध्यान देना जरूरी है.   ई-मेल लिखते समय या चैट करते समय अपने क्लाइंट के साथ आप सही शब्दों का चयन करें, इसके लिए आपका Communication Skill अच्छा होना बहुत जरूरी है.

अंतिम शब्द

एक अच्छा Freelancer या Entrepreneur बनने के लिए आपको इन skills में मास्टर होने की जरूरत नहीं है, महत्वपूर्ण यह है कि आप यह जान सके कि आप किन skills में अच्छे हैं और किन skills को सुधारने की आवश्यकता है.

एक Self Test जरूर करें. खुद से यह सवाल करें कि क्या यह सभी skills अपने अंदर देख पा रहा हूं? अगर जवाब ‘ना’ है तो अब खुद से यह सवाल करें कि क्या मैं  इन स्किल्स को सीख कर और बेहतर हो सकता हूं?

एक Freelancer होने के नाते आप अपने Boss खुद होते हो. क्योंकि आप ही In-Charge हो इसलिए अपने बिजनेस या काम में आप जो भी करते हो उसके जिम्समेदार पूर्ण रूप से आप ही होंगे. आगे चलकर अपने करियर को किस तरह बेहतर बनाते हो यह सिर्फ और सिर्फ आप पर निर्भर करता है.

इसलिए अपनी जिम्मेदारियों को समझें. अपनी जरूरतों को समझें. आपको किस तरह अपने आपको बेहतर बनाना है इस बात को समझें. समय-समय पर नई स्किल्स को सीख कर अपने आप को बेहतर बनाते जाएं.

आशा है आप को इस पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा.  अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर सांझा करें.  धन्यवाद 

यह भी पढ़ें- Earn Money Online | 8 Real Ways To Make Money (In Hindi)

Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर मैं आपके साथ Latest Tech Updates लाता रहता हूँ। साथ ही साथ Internet से जुड़ी ओर भी कई सारी updates भी मे इस ब्लॉग पर पोस्ट करता रहता हूँ। मैं आपको Tech Updates के साथ साथ Phone Review, App Review, Software Review, Tips and Tricks, Make Money Online आदि के बारे में भी यहाँ विस्तार से जानकारी देने का प्रयास करता रहता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version