YouTube channel easily grow kaise kare 2023

Youtube channel easily grow kaise kare? एक creator के मन में यह सवाल एक ना एक दिन जरूर आता है. अगर आपने अभी हाल ही में कोई नया channel बनाया है और आप चाहते हैं कि आपका channel जल्दी से जल्दी grow  हो जाए तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है.

आज Youtube सबसे लोकप्रिय video plateform में से एक है. ऐसा भी कहा जाता है कि YouTube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा search engine है.  यहां ना सिर्फ आप अपना खुद का एक brand बना सकते  हैं बल्कि Business को भी promote करने के लिए यह आपकी काफी मदद कर सकता है.

आज YouTube पर  कई तरह के channel मौजूद हैं  और अगर आप YouTube पर अपना चैनल बनाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके Youtube channel को grow करने में जरुर मदद करेगी.

आप इस पेज को bookmark भी करके रख सकते हैं क्योंकि मैं इस पोस्ट को समय-समय पर update करता रहता हूं और नए नए ideas इस पोस्ट में जोड़ता रहता हूं.

How to grow Youtube channel easily in 2023

1. Make videos on searchable topics

किसी भी video को बनाने का पहला step जो होना चाहिए वह है एक अच्छा topic ढूंढना. Youtube videos के लिए एक अच्छा टॉपिक ढूंढना भी Keyward research का ही एक हिस्सा है.

जिस किसी टॉपिक पर हम वीडियो बनाना चाह रहे हैं उसमें यह बातें जरूर ध्यान रखें कि-

  • वह टॉपिक ट्रेंडिंग टॉपिक हो.
  • वह टॉपिक ज्यादा से ज्यादा सर्च किया जाने वाला टॉपिक हो.

Blog और YouTube के लिए Trending Topics कैसे ढूंढे? इसके लिए आप मेरी पोस्ट पढ़ सकते हो.

अगर आप किसी ऐसे टॉपिक पर वीडियो बनाने की सोच रहे हैं जो ना तो Tranding है और ना ही ज्यादा Search किया जाने वाला है,
तो आप यह कर सकते हैं कि आप Title में कुछ ऐसे keywords लिखें, जिन पर अच्छे views आ सके. इसके लिए आपको थोड़ी keyword research करनी पड़ेगी.

वीडियो के टाइटल में जितने अच्छे कीवर्ड्स होंगे आपका वीडियो उतना जल्दी ही viral भी होगा.

2. Reuse top-performing contents

Youtube पर channel grow करने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप अच्छे से अच्छा content बना कर अपने audiance को दें. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हम हमेशा किसी अलग टॉपिक पर ही वीडियो बनाएं.

यदि आपके किसी वीडियो पर अच्छे views आए हो, तो इसका यह मतलब है कि उस तरह का वीडियो आपकी audiance को देखना पसंद है. आप अपने top performing videos पर भी नए वीडियोस बना सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि आप उन वीडियोस में भी कुछ नया देने की कोशिश करें.

आप चाहे तो दूसरे creators के वीडियोस से भी inspire होकर और उनमें कुछ नया add करके भी वीडियो बना सकते हो.

For example- यदि आपका कोई tutorial का channel है तो आप दूसरे क्रिएटर्स के वीडियोस में देखें कि आप उसमें और नया क्या जोड़ सकते हैं, जिससे आपके viewers को कुछ नया जानने और सीखने को मिले.

3. Make shorts videos

Tic Tok जैसे plateforms की सफलता के बाद youtube भी shorts videos का option अपने प्लेटफार्म पर लेकर आ चुका है. जाहिर है आज शॉर्ट्स वीडियो का मार्केट बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. Youtube ने तो अपने creators को शॉर्ट्स वीडियो के लिए Youtube Shorts Fund भी देना शुरू कर दिया है.

Shorts videos ना केवल लोगों द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं बल्कि काफी तेजी से viral भी होते हैं. इससे वीडियो पर views भी काफी ज्यादा मिलते हैं.

हो सकता है आपका चैनल ऐसा ना हो जिस पर आप ज्यादा शॉर्ट्स वीडियो बना सके, लेकिन आप कोशिश करें कि बीच-बीच में आप एक या दो शॉट वीडियो भी अपने चैनल पर अपलोड कर पाए. इससे आपके चैनल की ग्रोथ बहुत तेजी से हो सकती हैं.

यूट्यूब पर आपको कितने ही ऐसे चैनल मिल जाएंगे, जिन्होंने बहुत कम समय में सिर्फ शॉट्स वीडियो बनाकर बहुत कम समय में सफलता हासिल की है.

4. Promote on Social media

Social media के जरिए आप अपने चैनल को आसानी से promote कर सकते हो. अगर सोशल मीडिया जैसे कि Facebook, Linkedin, Instagram etc पर आपका कोई page है तो यह काम और भी आसान हो जाता है.

सवाल यह आता है कि आप किस तरह अपनी वीडियो का promotion सोशल मीडिया पर करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी वीडियो को देखने के लिए इंटरेस्टेड हो.

इसके लिए आप अपने full length video का कोई teaser सोशल मीडिया पेज पर डाल सकते हो. अगर आपका कोई blog या podcast है तो, आप इसकी मदद से भी ट्रैफिक को अपने यूट्यूब चैनल तक divert कर सकते हो.

5. Make playlists

बहुत से नए youtubers इस feature को कम महत्व देते हैं. लेकिन अगर आपको playlists की real power का पता हो, तो आप अपने watch time को organic तरीके से और बहुत तेजी से बढ़ा सकते हो.

अगर आपकी videos अलग-अलग categories की है तो playlist की मदद से आप अपने वीडियोस का group बना सकते हो और उस प्लेलिस्ट का title और description भी अलग से डाल सकते हो.

जब कोई youtube में search करता है तो यूट्यूब videos के साथ-साथ playlists भी suggestions में दिखाता है.

प्लेलिस्ट का फायदा यह होता है कि जब कोई आपकी playlist पर click करता है तो उसमें मौजूद सभी vidoes एक के बाद एक अपने आप चलती जाती है, जिससे आपका watchtime भी बढ़ता है.

Note:-Playlist बनाते वक्त इस बात का ध्यान जरूर रखें कि playlist में सभी वीडियोस एक दूसरे से related हो.
ऐसा कभी ना करें कि आप सभी videos को एक ही playlist में डाल दें, इससे आपके चैनल के ऐसी हो पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

6. Upload videos with a Schedule

अगर आप seriouly यूट्यूब चैनल को grow करना है तो, आपको एक टाइम टेबल (time table) या Schedule को follow करते हुए अपनी videos को डालना चाहिए.

शुरुआत में quantity पर फोकस ना करके quality पर फोकस करना बहुत जरूरी होता है.


vidoes को डालने के लिए आप एक schedule बनाएं जैसे कि-

आपको सप्ताह में एक दिन छोड़कर अगले दिन वीडियो डालनी है, यानी कि सप्ताह में तीन वीडियोस डालनी है तो आप इस शेड्यूल को ही फॉलो करें.

ऐसा कभी ना करें कि आप 1 दिन में तो तीन-चार वीडियो डाल दें, लेकिन फिर दो-तीन दिन तक कोई वीडियो ही ना डालें.

लोग उन चैनलों को ज्यादा सब्सक्राइब करते हैं जो एक consistent way में अपने वीडियोस को अपलोड करते हैं.

रोज वीडियो डालने की बजाय आप quality पर फोकस करें और एक टाइम टेबल के हिसाब से अपने वीडियोस को एक निश्चित समय पर डालने की कोशिश करें.

7. End screen

अगर कोई आपका वीडियो end तक देखता है तो, इसका मतलब यह है कि उसको आपका content आखिर तक पसंद आया है.

इस बात से यह साबित होता है कि वह व्यक्ति आपके वीडियो में काफी intrested और engage बना रहा.

End screen की माध्यम से वीडियो के अंत में आप उन लोगों को कई ऑप्शन दे सकते हैं जैसे कि-

  • आप उन लोगों को आपका चैनल सब्सक्राइब करने के लिए कह सकते हैं.
  • आप अपना रीसेंट वीडियो लगा सकते हैं.

इस तरह आप एक वीडियो के खत्म होने पर अपने दूसरे वीडियो के बारे में लोगों को बता सकते हो, जिससे कि लोग आपके चैनल पर ज्यादा से ज्यादा समय तक बने रहे.

8. Go Live

Live Streaming एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसके जरिए आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने कंटेंट को promote कर सकते हैं.

साथ ही साथ subscribers और audiance से real time में communicate कर सकते हैं.

अभी हाल ही में आए नए अपडेट की मदद से आप अपने सब्सक्राइबर्स भी बढ़ा सकते हैं.

इसके लिए आपको Live Streaming में कमेंट करने के लिए Subscribers Only option को enable करना होगा. ताकि, जिस किसी को भी लाइव स्ट्रीम में कमेंट करना हो तो इसके लिए चैनल को सब्सक्राइब करना जरूरी होता है.

9. Engage with Your Audience

Youtube एक Social Plateform है. जिस तरह फेसबुक या इंस्टाग्राम पर लोगों से Intrect होते हो उसी तरह आपको यूट्यूब पर भी अपनी ऑडियंस से Intrect होना बहुत जरूरी है.

Comments, live stream और community post के जरिए आप लोगों से communicate कर सकते हो.

आप अपनी audiance से जितना अच्छा connection बनाएंगे उतना ही ज्यादा लोग आपको और आपके चैनल को पसंद करेंगे. एक successful youtuber बनने के लिए आपको अपनी ऑडियंस को एक फैमिली की तरह treat करना बहुत जरुरी है .

10. Thumbnail

यह एक छोटी चीज लग सकती है लेकिन यूट्यूब पर Title के अलावा Thumbnail वह चीज है जो कि किसी वीडियो पर views लाने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है.

ज्यादातर लोग यूट्यूब पर Thumbnail को देखकर ही उस वीडियो को देखने का निर्णय बनाते हैं.

Title और Description उस वीडियो को Rank कराने के लिए मददगार होता है, लेकिन अगर आपका Thumbnail attractive नहीं होगा तो बहुत कम लोग ही उस वीडियो की तरफ आकर्षित होंगे.

जिस तरह किसी किताब का कवर उस किताब के बारे में काफी कुछ जानकारी दे देता है, उसी तरह Thumbnail भी वीडियो के बारे में जानकारी देता है.

किसी वीडियो का Thumbnail बनाते समय यह ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है कि वह attractive हो और मैं misleading या गलत जानकारी देने वाला ना हो.

Conclusion

यूट्यूब चैनल ग्रो करने के लिए  आपको कुछ और भी बातों का ध्यान रखना पड़ेगा जैसे कि-

  • एक अच्छा टाइटल और डिस्क्रिप्शन कैसे लिखना होता है
  • एक अच्छा सामने कैसे बनाया जाता है
  • अपने चैनल का पेज का About Us sectoin SEO Friendly कैसे बनाया जाए
  • और सबसे जरूरी बात की अपने कंटेंट को अधिक से अधिक  बेहतर बनाया जाए. 

इसलिए मैं समय-समय पर इस ब्लॉग के माध्यम से आपको अपडेट करने में आपकी मदद करता रहता हूं. आशा है  यह पोस्ट आपको Youtube channel easily grow करने में मददगार साबित होगी.

यह भी जाने: YouTube के लिए Trending Topics कैसे ढूंढे?

धन्यवाद.

Leave a Comment

Exit mobile version