अगर आपका फोन कहीं चोरी हो गया है या कहीं खो गया है तो आप गूगल के इस app की मदद से उसे आसानी से ढूंढ सकते हैं.
मोबाइल फोन के खो जाने पर किसी का भी परेशान होना लाजमी है।
यू तो हम अपने फोन को बहुत हिफाजत से रखते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम अपना फोन को कहीं रखकर भूल जाते हैं.
ऐसे में अगर उसको वक्त पर ढूंढा ना जाए तो लेने के देने भी पड़ सकते हैं.
लेकिन दोस्तों आज मैं आपके साथ शेयर करने वाला हूं एक ऐसी application जिसके जरिए आप अपने फोन को आसानी से ढूंढ सकते हो. तो चली जानते हैं इस ऐप के बारे में.
Google Find My Device
दोस्तों Google Find My Device application आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी, जिसकी मदद से आप अपने खोए हुए या चोरी हुए फोन को आसानी से ढूंढ सकते हो.
कैसे Use करें?
- सबसे पहले App को डाउनलोड कर ले.
- अब एप्लीकेशन को ओपन करें.
- अब गूगल अकाउंट के माध्यम से Login करें.
- अब स्क्रीन पर आपको Map में आपके फोन की लोकेशन पता चल जाएगी.
इस तरह आप अपने फोन को आसानी से ढूंढ सकते हो.
Important Note:
इस feature को इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले से अपने खोए हुए फोन में फाइंड माय डिवाइस को एक्टिव करना पड़ेगा.
अगर यह Feature आपके खोए हुए फोन में एक्टिव नहीं है तो आपको अपने फोन को ढूंढने में परेशानी आ सकती है.
Find My Device को कैसे एक्टिव करें?
जिस फोन को आपको खोजना है उस फोन में यह settings पहले से active करके रखनी जरूरी है. अगर आपके फोन में यह सेटिंग एक्टिव नहीं है तो जाने इसे कैसे एक्टिव करते हैं.
- सबसे पहले सेटिंग में जाएं और सिक्योरिटी पर टैप करें.
- डिवाइस एडमिनिस्ट्रेशन पर टैप करें
- यहां पर आपको फाइंड माय डिवाइस को एक्टिव करने का ऑप्शन मिलेगा.
- अब बैक बटन के माध्यम से होम पेज पर आ जाएं.
- सेटिंग में जाकर लोकेशन पर टाइप टैप करें.
- अब लोकेशन को ऑन कर दें.
- अब मोड पर टैप करें.
- यहां पर आपको हाई सिक्योरिटी का ऑप्शन मिलेगा उसे चुने.
- अब बैक बटन की सहायता वापस आ जाएं.
- अब गूगल लोकेशन हिस्ट्री पर टाइप करके इसे ऑन कर दें.
- डिवाइस नेम पर भी टाइप करके इसे ऑन कर दें.
अगर भविष्य में आपका फोन खो जाए और अगर आप चाहते हो डिफाइन माय डिवाइस से आप उस फोन को ढूंढ सके तो इस सेटिंग को अपने फोन में हमेशा एक्टिव रखना जरूरी है.
तो दोस्तो यह थी वह एप्लीकेशन जिसकी सहायता से आप अपने खोए फोन को आसानी से ढूंढ सकते हो.
आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी कृपया नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं. धन्यवाद