जानिये क्या है Koo App और इसके Features (हिंदी में)

3 Min Read

इन दिनों Twitter controversy के चलते Koo App काफी popular हो रही है। इसी के चलते इस app ने Google play पर 3 मिलियन Downloads बटोर लिए।

कहा जा रहा है कि यह देसी app इंडियन ट्विटर है।

क्या है Koo App?

Koo App एक माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है, जो कि Twitter की तरह है।

आप सभी Twitter से भलीभांति परिचित होंगे। Koo App भी Twitter की तरह एक माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है।

ट्विटर की तरह ही आप यहाँ भी अलग-अलग मुद्दों पर पोस्ट करके अपनी राये दे सकते हैं।

Koo app के Founder कौन है?

यह ऐप 2020 में लांच हुआ था। जिसके Founder Aprameya Radhakrishna और Mayank Bidwatka है। अगस्त 2020 में, इस app ने भारत सरकार द्वारा आयोजित आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज भी जीता था.

Aprameya Radhakrishna और Mayank Bidwatka ने Quora कि तरह का एक Vokal app भी लॉन्च किया था जो कि काफ़ी popular हुआ था।

Micro-blogging क्या है?

Micro-blogging एक concept है जिसमे आप किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद से छोटे-छोटे पोस्ट बनाकर लोगो तक अपनी बात पहुंचा सकते है।

Micro Blogging के लिए इंटरनेट पर कईं सारी वेबसाइट्स है जैसे कि Tumblr, Twitter आदि।

कैसे करें download?

यह एक free-to-use माइक्रोब्लॉगिंग ऐप है जो कि play store और apple store दोनों पर उपलब्ध है।

Koo App के Features

  • इस app में यूजर्स text पोस्ट के साथ साथ वीडियो और फोटेज भी शेयर कर सकते हैं।
  • यूजर्स एक दूसरे से डायरेक्ट मैसेज (DM) के जरिए चैट भी कर सकते हैं।
  • इस ऐप में कई भारतीय भाषाओं का भी सपोर्ट दिया गया है।
  • ऐप में कन्नड़, तमिल, तेलगु और इंग्लिश भाषा का option आपको मिलेगा। बाद में और भी भाषा इसमें जोड़ी जाएगी।
  • आप 400 charaters लिमिट तक मैसेज टाइप कर सकते हैं, जिसे koo कहा गया है।

क्या koo app safe है?

यह कहना मुश्किल हो सकता है क्योंकि अभी हाल ही में एक जाने माने french security researcher Robert Baptiste ने ट्वीटर पर ट्वीट करके बताया है कि, इस ऐप में अभी sercurity से संबंधित कई सारे issues है।

Robert Baptiste के मुताबिक आपका sensitive डाटा जैसे कि ईमेल,फोन नंबर, डेट ऑफ बर्थ जैसी बेसिक इंफॉर्मेशन लीक हो सकता है। Robert Baptiste ने ट्विटर पर डाटा का स्क्रीनशॉट भी share किया है।

कौन हैं Robert Baptiste?

Robert Baptiste एक security researcher हैं। अभी हाल ही में उन्होंने Aadhaar system में भी loopholes के बारे में बताया था।

Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर मैं आपके साथ Latest Tech Updates लाता रहता हूँ। साथ ही साथ Internet से जुड़ी ओर भी कई सारी updates भी मे इस ब्लॉग पर पोस्ट करता रहता हूँ। मैं आपको Tech Updates के साथ साथ Phone Review, App Review, Software Review, Tips and Tricks, Make Money Online आदि के बारे में भी यहाँ विस्तार से जानकारी देने का प्रयास करता रहता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version