Earn Money Online | 8 Real Ways To Make Money (In Hindi)

9 Min Read

क्या आपने भी internet पर how to earn money online search किया लेकिन कुछ काम का नहीं मिला? कोई बात नहीं दोस्तों, आज में आपको कुछ ऐसे real tips बनाने जा रहा हूं जिनकी मदद से आप online कुछ पैसा तो कमा ही लोगे।

Post शुरू करने से पहले मै आपको एक बात बता दू कि money earning से related कोई भी तरीका आप use करते हो वह थोड़ा वक्त (time) लेता ही है, यह एक slow process हो सकता है लेकिन आपको यह एक passive income देने की पूरी क्षमता रखता हैं, तो have patience!

तो चलिए एक एक करके उन तरीकों के बारे में जानते हैं जो आपको online income generate करने में help करेंगे।

1. Olx

जी हां, olx से भी पैसा कमाया जा सकता है। OLX पर नए व पुराने दोनों तरह के सामान बेचे व खरीदे जाते हैं।

Olx पर आपको Mobile Phones से लेकर Electronic items और Books, Computers से लेकर Bikes और Cars तक के ads मिल सकते हैं। यही नहीं आज कल तो लोग Real State के advertisements भी olx पर देने लग गए हैं।

Olx से आप इनमें से किसी भी Category के सामान को सस्ते Price पर खरीद कर उन्हें किसी ज्यादा Price में बेच कर पैसे कमा सकते हैं।

यहां पर एक बहुत जरूरी बात ये है कि आपको किसी भी सामान को खरीदते वक्त उसका सही मूल्य और उस सामान की quality का आवश्यक ध्यान देना जरूरी है। कहीं ऐसा ना हो कि आप किसी भी सामान को उसके selling price से ज्यादा में purchase कर लो।

2. Reselling

आप सभी reselling से तो भाली भांति परिचित होंगें ही। आज internet के युग में online reselling करके लोग अपना online business भी कर रहे हैं।

इस Reselling business के लिए सामानों को पहले से purchase करने की या कोई shop लेने की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास एक android smartphone है तो आप यह business easily कर के profit कमा सकते हैं।

Internet पर आपको reselling बिजनेस से related बहुत सारी aaps मिल सकती है। ऐसी ही एक app है Meesho App.

इस ऐप पर आपको ढेर सारी categories जैसे कि, Fashion, Cloths, cosmetics, kitchen wares आदि के काफी अच्छे products मिलेंगे।

Meesho App से आप इन products को अपने price पर किसी को भी online sell कर सकते हो वो भी अपने खुद के brand name से।

यह ऐप easy to use है। अगर आप एक ग्रहणी हैं या आप घर से कोई business करने की सोच रहे हैं तो आप इस विकल्प को चुन सकते हैं। इस app के बारे में और जाननेके लिए आप हमारे Earn online money with meesho app का पोस्ट पढ़ सकते हैं.

3. Affiliation marketing

Affiliation marketing आज-कल काफी popular है। अगर आपके पास कोई website, blog or Social Media Account है तो आप popular E-commerce companies के products को promote करके पैसे काम सकते हैं।

यह companies के products को promote करके उनकी selling पर मिलने वाले commission का एक प्रोसेस है।

इस process में आप कुछ products चुन सकते हैं और उनका प्रमोशन करते हैं। आपके द्वारा वो products sell होने पर companies आपको कुछ commission देती हैं जिससे आपकी earning होती हैं।

4. Youtube

अगर आपके पास ऐसा कोई talent ya skill है जो लोगों को educate या entertain कर सके या फिर कुछ भी ऐसा जो लोगों को पसंद आए तो आप YouTube Channel की मदद से काफी अच्छी income generate कर सकते हैं।

YouTube इन्टरनेट से Earning में आपकी बहुत सहायता कर सकता है. इसके लिए आपको YouTube पर जा कर अपना एक Channel बनाना है। जब आपके Channel पर subscribers बढ़ने लगेंगे तब आप google adsense के लिए apply कर सकते हैं।

Google Adsense से आप videos पर advertising के ज़रिए एक पैसे काम सकते हैं।

5. Online Courses

अपनी Knowledge को share करके पैसा कमाना सबसे best तरीकों में से एक है।

अगर आप teaching में interest रखते हैं और आपकी किसी subject में अच्छी पकड़ है, तो आप Udemy or ऐसे ही teaching से संबंधित किसी भी online platform पर अपना course sell कर सकते हो।

काफी सारे students आज कल online courses लेना पसंद कर रहे हैं तो आपके लिए ये एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

6. Blogging

आप Blogging को काफी time से सुनते आ रहा होंगे। और क्यों ना हो ये एक popular और knowledgeable तरीक़ा है पैस कमाने का।

अगर आपको लिखने का शौक है और लोग आपको कहते है कि आप अच्छा लिखते हो तो आपको blogging जरूर try करनी चाहिए।

ब्लॉगिंग ना सिर्फ पैसे कमाने का स्त्रोत बन सकता है बल्कि आप ब्लॉगिंग के जरिए अपने विचार भी लोगो तक पहुंचा सकते हैं।

Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको 3 चीज़ों को जरुरत पड़ेगी।

  • Website
  • Traffic
  • Google Adsense Account

Website: वैसे तो आप किसी professional से भी blogging के लिए website बनवा सकते हैं, लेकिन आप खुद भी blogging के लिए अपनी website बना सकते हैं।

WordPress के जरिए आप ये काम आसानी से कर सकते हैं। Internet and youtube पर आपको काफी सारे tutorial मिल जाएंगे।

WordPress का पूरा tutorial हम अपनी website पर भी आपको जल्द उपलब्ध करवा देंगे।

दोस्तों earn money online पर ये हमारा पहला लेख है. ब्लॉगिंग से online money making कैसे की जा सकती है इस topic पर और पोस्ट भी हम आगे बनाते रहेंगें.

7. Sell Photos

Photos and graphics की हमेशा demand बनी रहती है फिर चाहे advertising companies हो या websites या फिर applications. एक अच्छी quality की graphics हर industry में काम आने वाली चीज़ है।

आज games developments में भी games को अच्छा बनाने में graphics का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है।

आप photos को click करके Shutterstock, iStock, 500px और Stocksy जैसी वेबसाइट्स के द्वारा बेच सकते हो जहां पर adverting companies, web designers, या कोई भी आ कर images को खरीद सकता है।

इसमें भी आपको quality पर जोर देना पड़ेगा because इसके बिना के कुछ भी ज्यादा दिन नहीं टिक सकता।

8. Freelancing

जिस तरह लोगों को काम की जरूरत होती है ठीक वैसे ही काफी सारे लोग और फर्म ऐसी भी होती हैं जिनको काम करने वालो की जरूरत होती है।

इसी समस्या के समाधान के लिए internet पर कईं websites और apps हैं, जो काम करने वाले और काम देने वालों को एक जगह लाती हैं। ऐसी ही कुछ websites हैं:-

इन websites पर आप अपने पसंद की categories को चुन सकते हैं। अगर आपकी skills अच्छी हैं तो आपको काम मिलना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा।

यह भी पढ़ें- Ek Successful Freelancer kaise bane? | Tips to be a Successful Freelancer

आपको ये 8 Earn Money Online Tips कैसे लगे हमें जरुर बताएं.

The Bottom Line

इन 8 तरीक़े जिनकी मदद से आप काफी सारा पैसा online कमा सकते हैं।

लेकिन ध्यान रहे दोस्तों, ये आपको over night success यानि कि रातो रात अमीर नहीं बना सकते। आपको लगातार इन methods पर काम करना पड़ेगा।

आशा है आपको मेरी इस पोस्ट से मदद जरूर मिलेगी। धन्यवाद

Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर मैं आपके साथ Latest Tech Updates लाता रहता हूँ। साथ ही साथ Internet से जुड़ी ओर भी कई सारी updates भी मे इस ब्लॉग पर पोस्ट करता रहता हूँ। मैं आपको Tech Updates के साथ साथ Phone Review, App Review, Software Review, Tips and Tricks, Make Money Online आदि के बारे में भी यहाँ विस्तार से जानकारी देने का प्रयास करता रहता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version