Hide Your Profile Picture On WhatsApp (In Hindi) – 2021

2 Min Read

आज internet के समय में अपनी privacy का ध्यान रखना हमारी स्वयं की जिम्मेदारी है। अगर आप whatsapp इस्तेमाल करते हैं और आप अपनी privacy को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपनी profile picture hide करके अपनी privacy बढ़ानी चाहिए।

इस तरह आपकी profile picture सिर्फ उन्ही लोगो को दिखेगी, जिन्हें आप select करते हैं।

WhatsApp पर profile pic को कैसे hide करें। Hide Your Profile Picture?

Step-1: सबसे पहले आपको whatsapp Open करके Settings में जाना है।

Step-2: Settings में आपको Privacy का option दिखेगा, Privacy के option को choose करें।

Step-3: अब Profile Photo के option को choose करें।

यहां पर आपको 3 options मिलेंगे।

  • Everyone
  • My Contacts
  • Nobody

Everyone:

By default whatsapp पर ये ऑप्शन enable रहता है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी Profile Pic सभी को दिखे तो आप इस option चुन सकते हैं।

इस option से आपकी profile picture हाइट नहीं होगी।

My Contacts

आप चाहते हैं आपकी profile picture से आपके contact list के लोगों को ही दिखे? तो आप यह option चुन सकते हैं।

Nobody

अगर आप चाहते हैं कि आपकी profile picture किसी को भी ना दिखे, तो आप इस option का चुनाव कर सकते हैं।

WhatsApp profile pic को hide क्यों करें? (Why I need to Hide Profile Picture on Whatsapp)

अगर आपकी prifile pic hidden नहीं है तो कोई भी आपका प्रोफाइल पिक्चर देख सकता है और उसका screenshot ले कर अपने phone में save कर सकता है।

आप बहुत सारे लोगों से व्हाट्सएप पर बात करते होंगें जो कि आप की contact list में नहीं होते हैं, वह भी आपकी profile pic को देख सकते हैं और save कर सकते हैं। इसलिए कभी कभी आपको अपनी profile pic को hide करना जरूरी हो जाता है।

आशा है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। कृपया अपने सुझाव नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर मैं आपके साथ Latest Tech Updates लाता रहता हूँ। साथ ही साथ Internet से जुड़ी ओर भी कई सारी updates भी मे इस ब्लॉग पर पोस्ट करता रहता हूँ। मैं आपको Tech Updates के साथ साथ Phone Review, App Review, Software Review, Tips and Tricks, Make Money Online आदि के बारे में भी यहाँ विस्तार से जानकारी देने का प्रयास करता रहता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version