Procrastination is the enemy of success.
Unknown
क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है कि आपके mind में कोई ideas आया हो और आपने सोचा कि मैं इसको apply करुगा।
Next day आप फिर से उस idea के बारे में सोचते हो लेकिन आपको लगता है कि अभी इसमें कुछ कमी है। आप उस कमी को दूर करने के लिए काम करते हो।
इसके थोड़े time बाद ही आपको दूसरी कमी नज़र आती है और आप उस कमी और दूर करने लग जाते हो। इस तरह और कमियों को दूर करते करते या तो आप बोर हो के वो काम छोड़ देते हो या फिर आप उस idea को perfect बनाने लगे रहते हो।
आज की तारीख में भी आपने उस idea को real life में कभी apply नहीं किया।
और दूसरी तरफ आप देखते हो कि Same वही idea जो कभी आपने सोचा था, उस idea का use करके आज कोई लाखों कमा रहा है।
Start it now!
दोस्तों! आज की दुनिया fast है और ये वक्त किसी के लिए नहीं रुकता।
आपकी जो भी age है.. आपने जो कुछ भी अभी सोचा हुआ है… आपका जो भी idea है… उसको अभी से start कर दो।
Right now don’t try to make it perfect. अभी आपके idea को basic form में launch करने का विचार रखो। आगे आपको इसको improve करने के बहुत से मौके मिलेंगे
अगर आप अभी से उसे perfect बनाने का wait करने लग गए तो समझ लो आपका वो idea या project शायद ही कभी start हो।
Make Version 1.0 as soon as possible
- आप अपने idea को एक version भी दे सकते हो।
- आप सोचो ये version 1.0 है और अभी में इसका 1st Version बना रहा हूं।
- 1st Version बनाते वक्त आपको और भी ideas आएंगे। उन सभी ideas को एक notebook में लिख लो।
- अपना पूरा focus version 1.0 पर रखो और complete होते ही इसको launch कर दो।
इस तरह आप अपने idea को ना सिर्फ जल्दी शुरू कर पाओगे बल्कि एक systematic तरीके से improve भी करते चले जाओगे।
Version 1.0 आपको 2nd version बनाने कि ऊर्जा देगा।
दोस्तों आप चाहे किसी भी बड़ी company का logo या website देख लो। आज जो logo या website या कोई भी product है, वो आज से पहले ऐसा नहीं था जैसा वो अब है। उसका 1st version काफी simple और basic रहा होगा।
धीरे-धीरे काफी सारे improvements के बाद ही आज वो चीज़ ऐसी है जैसी आज नज़र आ रही है। आपको आज भी उनमें imrovements कि गुंजाइश मिलेगी और आगे भी मिलती रहेगी।समय के साथ साथ हर चीज़ में improvements की मांग होती ही है। इसलिए किसी भी चीज़ को एक ही बार में perfect बनाने की मत सोचो। Step by step काम करो।
आशा है आपको ये post पसंद आयी होगी। Please like and share with your friends also. धन्यवाद्।