Signal App | New WhatsApp Alternative? (Read In Hindi)

Whatsapp की privacy policy change होते ही सभी को अपनी privacy की फ़िक्र सताने लग गई है। बहुत से लोग privacy के चलते, दूसरी app का विकल्प तलाशने लगे हैं।

ऐसे में Elon Musk ने भी ट्वीट करके एक नई app “Signal” को use करने का suggestion दे ही दिया।

WhatsApp’s New Privacy Policy

बुधवार WhatsApp की तरफ से Privacy Policy में कुछ changes किए गए। इस नई policy में कहा गया है कि अब whatsapp अपने users का data Facebook और उसकी subsidiaries के साथ शेयर करेगा जिसमें user का phone number और location भी शामिल है।

Elon Musk Tweet To Use Signal App

जैसे ही Signal को use करने का “signal” Elon Musk ने दिया वैसे ही लोग इस app की तरफ बढ़ने लगा गए हैं। अचानक से इस app में लोगों को खास रुचि लेने लगे हैं।

Sensor Tower फर्म के आंकड़ों के हिसाब से Signal ऐप ने 2दिन में ही 100,000 यूजर्स बटोर लिए। वहीं Telegram App को 2.2 million यूजर्स ने download किया।

Is Signal App Secure?

Whatsapp के co-founder रह चुके ब्रायन एक्टन ने भी सिग्नल ऐप की तारीफ कर चुके हैं। साथ ही साथ उन्होंने Signal App में 59 मिलियन डॉलर की funding भी की थी।

Signal App में Call और Message के साथ साथ meta data भी एंड टू एंड एंक्रिप्टेड हैं जबकि whatsapp में सिर्फ आपके Call और Message ही एंक्रिप्टेड होते हैं।

सिग्नल एप phone number के अलावा अपने यूजर्स का कोई भी डाटा स्टोर नहीं करता है।

Signal App Features

चलिए जानते हैं इस ऐप के कुछ फीचर्स के बारे में।

  • Whatsapp की तरह ही इसमें भी आप video calling कर सकते हैं
  • Photo, Video आदि शेयर कर सकते हैं।
  • इसमें भी आप Group बना सकते हैं लेकिन ग्रुप में सिर्फ 150 लोगों को ही जोड़ा जा सकता है।
  • Group में अगर आप किसी को add करना चाहते हैं तो उनके पास पहले नोटिफिकेशन जाएगा, उसके बाद वे चाहेंगे तब ही आप उन्हें group में add कर पाएंगे।
  • इसमें भी Delete for Everyone भी फीचर मिलेगा।

Cons

इस एप में डाटा Google Drive या Cloud पर Store नहीं होता। यानी कि फोन खोने पर आप चैट का backup नहीं ले पाएंगे।

Say “hello” to privacy

क्या Signal व्हाट्सएप की जगह ले पाएगा? क्या भविष्य में whatsapp की तरह privacy को लेकर कोई बदलाव Signal में भी आ सकता है? इस बारे में आप क्या सोचते हैं, हमें नीचे कमेंट में जरूर बताइए।

Leave a Comment

Exit mobile version