Mini UPS for Wi-Fi Router: अगर बार-बार लाइट चले जाने पर इंटरनेट की वजह से आपका काम रुक रहा है तो हम आपके लिए ऐसा प्रोडक्ट लाए हैं जो लाइट जाने पर भी आपके वाईफाई राउटर को बंद नहीं होने देगा।
वैसे तो हमारा काम मोबाइल के इंटरनेट डाटा से भी हो सकता है लेकिन मोबाइल पर वाईफाई जैसी स्पीड हमें नहीं मिल पाती है। ऐसे में अगर लाइट चली जाए तो हमारा सारा काम रुक जाता है फिर हमें मोबाइल के data पर ही निर्भर होना पड़ता है।
बाजार में उपलब्ध Inverter काफी कॉस्टली होते हैं। और Inverter या बड़े UPS को हमें जितना कम हो उतना Load देना चाहिए। लेकिन जो प्रोडक्ट आज हम आपको बताने जा रहे हैं उससे आप लाइट चली जाने पर भी वाईफाई का लुफ्त उठा पाएंगे, वह भी बिना ज्यादा पैसे खर्च किए।
Resonate Mini UPS देगा 4 Hours का Power Backup
RESONATE की तरफ से आने वाला वाला यह प्रोडक्ट एक मिनी यूपीएस है। इस यूपीएस की खासियत यह है कि यह ऑटोमेटिक चार्ज होता रहता है और लाइट चली जाने पर बिना वाईफाई को बंद किए ऑटोमेटिक ही यह ऑन हो जाता है।
यह किसी भी 12V के Wifi router मैं लग जाता है। इसके अलावा इस Mini UPS को DC 12 वोल्ट के सीसीटीवी कैमरे या डीटीएच के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं।
यह छोटा और पोर्टेबल होता है जिसे हम घर और ऑफिस कहीं पर भी यूज कर सकते हैं।
इतना ही नहीं दोस्तों अगर आप एलेक्सा या गूगल मिनी use करते हैं तो यह उसमें भी कनेक्ट हो सकता है। पर ध्यान देने वाली बात यह है कि यह मिनी यूपीएस सिर्फ 12 वोल्ट तक की डिवाइस इसके लिए ही Compatible है।
Oakter Mini UPS भी है विकल्प
Oakter का यह Mini UPS भी आपको लाइट चले जाने पर पावर बैकअप देता है। यह भी ऊपर बताए गए मिनी यूपीएस की तरह ही ऑटोमेटिक काम करता है। यह Plug-N-Play मिनी यूपीएस 12V DC WiFi Routers, Broadband modems, Set-top box और CCTV cameras जैसी डिवाइसेज को सपोर्ट करता है।
यह दोनों ही डिवाइसेज अमेजॉन पर उपलब्ध है। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसके बारे में और ज्यादा जानकारी देख सकते हैं।
Pros and Cons of Mini UPS
Pros | Cons |
Un-Interrupted Internet | Only 4 Hours Backup |
Plug-N-Play | Support Only 12V <2A Devices |
Rechargeable battery |
आपके लिए यह मिनी UPS काम का है या नहीं कृपया हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में अपनी राये जरूर बताएं।
Read Also: WhatsApp New Update: नए व्हाट्सएप अपडेट में आ रहा है वॉइस नोट और पासवर्ड फीचर। देखें पूरी डीटेल।
Affiliation Disclosure: इस पोस्ट में कुछ referral links हमारे द्वारा जोड़े गए हैं। यदि आप हमारे रेफ़रल लिंक का उपयोग करके कुछ भी खरीदते हैं तो, हमें एक छोटा कमीशन मिल सकता है। हालाँकि, आपके लिए Product की Price पर कोई अतिरिक्त charge नहीं लगता है। Referral links देते समय हम प्रोडक्ट की Reliability और Quality का पूरा ध्यान देते हैं। फिर भी पाठकों से अनुरोध है कि referral links द्वारा लेने वाले प्रोडक्ट की सही प्रकार से जांच-परख अवश्य कर लेवें।