Indus App Store Launched by PhonePe: अगर आप एक App Developer हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। Indus App Store Launch हो गया है जो की पुरी तरह से Made in India है l यह App Store को PhonePe ने लॉन्च किया है। इस पर ऐप डेवलपर्स से ऐप रजिस्टर कराने के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। इतना ही नहीं, ऐप से किए गए परचेज के लिए भी कोई कमीशन देने की जरूरत नहीं है। आइए इससे जुड़ी सभी बातों को details से जानते हैं।
Indus App Store Launched by PhonePe
इस ऐप स्टोर को केन्द्रीय आईटी और रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ने लॉन्च किया है। Company ने इसे Indus App Store नाम दिया है। अब Google Play Store के अलावा आपके पास एक और बेहतरीन विकल्प है। यह ऐप स्टोर ऐप डेवलपर्स के लिए कई फायदे लेकर आया है। एप डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को login करना होगा।
कोई commission नहीं देने होंगे
आपको बता दें की पहले साल ऐप रजिस्ट्रेशन फ्री है। और अगर आपकी आप से earning होती है तो आपको ऐप से हुई कमाई पर भी कोई कमीशन नहीं। यानी की पूरा revenu आपका होगा।
एक और खास बात ये है की इस एप को 12 भाषाओं में उपलब्ध करवाया जा रहा है जिनमें अंग्रेजी और हिंदी के अलावा, मलयालम, मराठी, तमिल आदि भाषाओं में भी उपलब्ध है।
AI Based Personalised Feature
इस एप की मजेदार बात यह है की इसमें AI-बेस्ड पर्सनलाइज्ड फीचर है जो यूजर्स की पसंद के अनुसार ऐप्स और गेम्स सुझाता है।
इसके अलावा यूजर्स ऐप्स और गेम्स को वीडियो के जरिए भी सर्च कर सकते हैं।
Indus App Store पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें
Indus App Store की website par जाएं: https://www.indusappstore.com
Indus App Store App को डाउनलोड करें। रजिस्टर करने के लिए आपको केवल मोबाइल नंबर और OTP दर्ज करना होगा। फिलहाल यह ऐप स्टोर केवल Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
Indus App Store के फायदे
इसे भारतीय ऐप डेवलपर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इससे गूगल की मनमानी पर रोक लगेगी। आपको बता दें की Google developers से 30% तक commission चार्ज करता है और App से हुई हर purchase से भी आपको अलग से चार्ज देना होता है। लेकिन Indus App Store par registration करने पर आपको 1 साल तक कोई commission नहीं देने होंगे। ऐप डेवलपर्स को अपनी कमाई पर पूरा अधिकार मिलेगा।
📲 Shri @AshwiniVaishnaw, Minister of @GoI_MeitY, @RailMinIndia and Communications launches Indus Appstore – India ka Appstore!
— Digital India (@_DigitalIndia) February 21, 2024
➡️ https://t.co/yOyrAm4q4W#DigitalIndia #MadeInIndia @IndusAppstore pic.twitter.com/hwzLvNE3U7
Indus App Store पर 300 से ज्यादा ऐप्स पहले से ही लिस्ट हैं। इसके अलावा ऐप डेवलपर्स किसी भी पेमेंट गेटवे को इंटिग्रेट कर सकेंगे। Google Play Store पर आपको google का ही payment gateway इस्तेमाल करना पढ़ता है।
Google play store के लिए Indus App Store एक बेहतरीन विकल्प है। यह ऐप डेवलपर्स के लिए कई फायदे लेकर आया है, जिससे उन्हें अपनी कमाई पर पूरा अधिकार मिलेगा और गूगल की मनमानी पर रोक लगेगी।
Read Also: Samsung Galaxy Ring Price in India: कमाल की है ये स्मार्टरिंग, देखें पूरी Details!
यह भी ध्यान दें कि यह ऐप स्टोर फिलहाल केवल Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है और अभी शुरुआती दौर में है, इसलिए इसमें कुछ कमियां भी हो सकती हैं। लेकिन आगे चल कर आपको इसमें कई फायदे भी मिलने की पुरी उम्मीद है।
अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो, तो इसे शेयर करना न भूलें.