How to recover hidden files from pendrive and flash drive

Visitfly
1 Min Read

आज कल computers और mobile में virus आना आम बात है। हालांकि antivirus softwares आने से आमतौर पर होने वाले virus attecks से काफी help मिल जाती है लेकिन फिर भी कभी कभी virus तो delete हो जाते हैं but कुछ virus हमारी important फाइल्स को delete कर देते हैं या currept कर देते हैं और कुछ virus तो files को hidden भी कर देते हैं जो antivirus program से scan करने के बाद भी show नहीं होती।

आज हम जानेंगे की कैसे Pendrive में hidden हुई files को वापस लाते हैं।

Step 1:  Command prompt (CMD) को  RUN AS ADMINISTRATOR open करिए।

Step 2: नीचे दी गई command को Enter कीजिए.

attrib -h -r -s /s /d f:*.*

Note: यहां पर f को अपनी Pendrive के letter से replace कर दीजिए।

For eg. : attrib -h -r -s /s /d e:*.*

That’s it. Now check for your files.

आशा है आपको इस post से कुछ help मिली होगी।

यह भी पढ़ें  Samsung Galaxy Ring Price in India: कमाल की है ये स्मार्टरिंग, देखें पूरी Details!
Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर मैं आपके साथ Latest Tech Updates लाता रहता हूँ। साथ ही साथ Internet से जुड़ी ओर भी कई सारी updates भी मे इस ब्लॉग पर पोस्ट करता रहता हूँ। मैं आपको Tech Updates के साथ साथ Phone Review, App Review, Software Review, Tips and Tricks, Make Money Online आदि के बारे में भी यहाँ विस्तार से जानकारी देने का प्रयास करता रहता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *