How to recover hidden files from pendrive and flash drive

आज कल computers और mobile में virus आना आम बात है। हालांकि antivirus softwares आने से आमतौर पर होने वाले virus attecks से काफी help मिल जाती है लेकिन फिर भी कभी कभी virus तो delete हो जाते हैं but कुछ virus हमारी important फाइल्स को delete कर देते हैं या currept कर देते हैं और कुछ virus तो files को hidden भी कर देते हैं जो antivirus program से scan करने के बाद भी show नहीं होती।

आज हम जानेंगे की कैसे Pendrive में hidden हुई files को वापस लाते हैं।

Step 1:  Command prompt (CMD) को  RUN AS ADMINISTRATOR open करिए।

Step 2: नीचे दी गई command को Enter कीजिए.

attrib -h -r -s /s /d f:*.*

Note: यहां पर f को अपनी Pendrive के letter से replace कर दीजिए।

For eg. : attrib -h -r -s /s /d e:*.*

That’s it. Now check for your files.

आशा है आपको इस post से कुछ help मिली होगी।

यह भी पढ़ें  Mini UPS: अब बिजली जाने पर भी चलेगा वाईफाई राउटर:  यह प्रोडक्ट देगा 4 घंटे का बैकअप।

Leave a Comment