F1 broadcast in India 2024 और 2025 सीजन के लिए फैनकोड बना एकमात्र Broadcaster

3 Min Read

F1 broadcast in India 2024: क्या आप Formula 1 car race देखना पसंद करते हैं ? अगर हाँ तो यह खबर आपके लिए ही है। आपको बता दें की 2024 और 2025 के लिए अब आप भारत में F1 का प्रसारण फैनकोड पर देख सकेंगे।

F1 broadcast in India 2024

भारत में F1 प्रसारण यानि की F1 broadcast in India 2024 Fancode और फॉर्मूला वन के बीच हुए एक विशेष समझौते के तहत संभव हुआ है।

क्या है खासियत इस साझेदारी की?

Fancode को भारत में F1 प्रसारण के लिए विशेष अधिकार दिए गए हैं। इसमें आप सीजन के सभी F1 रेस, उनके अभ्यास सत्र और क्वालीफाइंग सत्र देख सकेंगे। इतना ही नहीं Fancode आपके स्मार्ट टीवी, फोन और टैबलेट्स पर F1 broadcast in India 2024 की सुविधा भी देगा। भारत में पहले F1 प्रसारण सिर्फ F1 TV पर ही हो पाता था। यह करार भारतीय दर्शकों के लिए F1 देखने का alternative बन सकता है।

फ़ॉर्मूला वन का क्या कहना है?

इस साझेदारी के बारे में फॉर्मूला वन के मीडिया राइट्स और कंटेंट क्रिएशन के निदेशक इयान होम्स ने कहा कि फैनकोड के साथ साझेदारी कर हम खुश हैं। उनका भारत में पहले से ही खेल प्रसारण का अनुभव है जिससे F1 प्रसारण (F1 broadcast in India 2024) को काफी लाभ होगा। हमें पूरा विश्वास है यह करार भारत में हमारे करोड़ों प्रशंसकों के F1 देखने के अनुभव को सुधारेगा।

फैनकोड के सह-संस्थापक यानिक कोलाको ने कहा कि फॉर्मूला वन दुनिया की सबसे बडे खेलों में से एक है और हम उनके साथ साझेदारी करके भारत में लाखों प्रशंसकों के लिए सभी रोमांचक गतिविधियों को लाने के लिए रोमांचित हैं। F1 प्रशंसकों को विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करने के अलावा हम इस खेल को पूरे देश में व्यापक दर्शकों तक पहुंचाने के लिए उत्सुक हैं।

कितना देना होगा शुल्क?

फैनकोड दर्शकों को यह सुविधा दे रहा है कि वे अपनी पसंद के अनुसार रेस देख सकें। इसके लिए दर्शक व्यक्तिगत रेस पास या पूरे सीजन के लिए सीजन पास खरीद सकते हैं। फैनकोड पूरे सीजन के लिए ₹899 का सीजन पास दे रहा है जिसका शुरुआती डिस्काउंटेड ₹599 का है। वहीं एक रेस पास की कीमत ₹49 है।

Read Also: आ रहा है धांसू कैमरे वाला iPhone 16 Pro: जानें iPhone 16 Pro Launch Date in India और स्पेसिफिकेशन

Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर मैं आपके साथ Latest Tech Updates लाता रहता हूँ। साथ ही साथ Internet से जुड़ी ओर भी कई सारी updates भी मे इस ब्लॉग पर पोस्ट करता रहता हूँ। मैं आपको Tech Updates के साथ साथ Phone Review, App Review, Software Review, Tips and Tricks, Make Money Online आदि के बारे में भी यहाँ विस्तार से जानकारी देने का प्रयास करता रहता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version