Useful applications to boost YouTube channel

4 Min Read

4 useful applications to boost your YouTube channel

हेलो दोस्तों, अगर आपका भी कोई YouTube channel है और आप अपने यूट्यूब चैनल को grow करना चाहते हो
तो आज मैं आपके साथ share करने जा रहा हूं 4 ऐसी applications,
जिनका use करके आप अपने YouTube channel की growth को बड़ा सकते हो.

इन applications के माध्यम से आप आपके चैनल का video retention भी काफी हद तक improve भी कर सकते हैं.

Open Camera

यह application काफी populer है. इस application  को काफी सारी सारे youtubers use करते हैं.

अगर आप Boya का BY M1 mic का 3.5mm वाला माइक यूज़ करते हो, तो शायद यह हैं आपके फोन के normal camera में काम नहीं करेगा, लेकिन इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप  इस माइक को use कर सकते हो. 

इसके लिए आपको Open Camera application  को open करके settings में जाना होगा. इसके बाद, वहां पर आपको ऑडियो सोर्स (Audio source) को क्लिक करके एक्सटर्नल माइक (External Mic) को select कर लेना है .

इस सेटिंग से आप इस माइक को आसानी से use करके quality audio रिकॉर्ड कर सकते हो.

इसके अलावा इस camera में एक और feature है जो आपको जरूर पसंद आएगा.  इसमें आप camera के focus को भी lock कर सकते हो, जिससे कि आपके वीडियो का फोकस  बार-बार disturb नहीं होगा.

साथ ही साथ इस एप्लीकेशन से रिकॉर्ड किए गए वीडियो का साइज भी नॉर्मल कैमरा से कम होता है.

Tag you

यह एप्लीकेशन आपके वीडियोस को boost करने में काफी help करेगी. अगर आपने कोई वीडियो बनाकर उसको edit कर लिया है, तो अपलोड करने से पहले आप इस एप्लीकेशन में जाकर अपनी वीडियो का title डालकर Top ranking keywords को आसानी से search  कर सकते हो. 

यह कीवर्ड्स आपके वीडियोस को boost करने में काफी helpful रहेंगे.

इसके अलावा अगर आप देखना चाहते हो कि किसी वीडियो में कौन-कौन से tags use किए गए हैं,
तो वीडियो के Link को कॉपी करके, इस एप्लीकेशन की सहायता से सभी tags आसानी से देख सकते हो.

Also Read: How to Find Best Tags for YouTube Videos in 2021

Pixellab

अगर आप कोई attractive thumbnail बनाने के लिए  कोई एप्लीकेशन ढूंढ रहे हो, तो आपको यह एप्लीकेशन एक बार जरूर try करनी चाहिए. 

इस एप्लीकेशन में आप thumbnail के अलावा logo, banner इत्यादि आसानी से बना सकते हो.
इस एप्लीकेशन में आपको काफी सारे fonts मिलते हैं.

साथ ही साथ अगर आप किसी दूसरे fonts को यूज़ करना चाहते हो,
तो उसको भी आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से use कर पाएंगे.

Lexis Audio Editor

यह audio editor आपको voice editing के लिए काफी helpful हो सकता है.
इस एप्लीकेशन से आप आसानी से voice recording के समय आने वाली noises को कम कर सकते हैं. 

अगर आपका facts channel  है या  आप singing करते हो तो यह एप्लीकेशन आपके लिए काफी useful है इसमें आप background music भी ऐड कर सकते हो.

इस एप्लीकेशन का यूज करके आप अपनी वॉइस को काफी  professional और attractive बना सकते हो.

आशा है आपको यह पोस्ट पसंद आएगी और इस पोस्ट में दी गई applications आपके लिए मददगार साबित होगी.

आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी कृपया कमेंट करके जरूर बताएं. धन्यवाद.

Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर मैं आपके साथ Latest Tech Updates लाता रहता हूँ। साथ ही साथ Internet से जुड़ी ओर भी कई सारी updates भी मे इस ब्लॉग पर पोस्ट करता रहता हूँ। मैं आपको Tech Updates के साथ साथ Phone Review, App Review, Software Review, Tips and Tricks, Make Money Online आदि के बारे में भी यहाँ विस्तार से जानकारी देने का प्रयास करता रहता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version