क्या यह फीचर बना देगा WhatsApp को Super App?

कैसा हो कि अगर आप WhatsApp में चैटिंग और फाइल्स sharing के अलावा लोकल शॉप्स और सर्विसेज भी ढूंढ पाए? 

जी हाँ दोस्तों! अभी तक आप व्हाट्सएप को चैटिंग, कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, पेमेंट इत्यादि के लिए use करते आ रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में आप WhatsApp से यह भी जान पाएंगे कि आपके आस-पास  कहां क्या क्या है.

इस  फीचर के द्वारा आप WhatsApp पर ही लोकल शॉप्स और सर्विसेज सर्च कर पाएंगे. इस फीचर के बारे में WhatsApp हैड विल कैथ्कार्ट ने ट्वीट करके बताया है. इस फीचर के तहत व्हाट्सएप पर आप कैटेगरी के हिसाब से सर्च कर सकते हैं .

इसमें आपको ग्रॉसरी स्टोर और  रेस्टोरेंट जैसी कैटेगरी भी मिलेगी, जिसके जरिए आप अपने आसपास की सर्विसेस को आसानी से सर्च कर पाएंगे .

व्हाट्सएपइ इन दिनों बिजनेस फीचर्स पर भी काफी काम कर रहा है क्योंकि दुनिया में लगभग 175 लाख लोग व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट भी यूज़ करते हैं।

व्हाट्सएप का बिजनेस डायरेक्टरी फीचर अभी फिलहाल टेस्टिंग प्लेस में है इसे ब्राजील में टेस्ट किया जा रहा है और आने वाले समय में कंपनी और भी लोकेशन में इस टेस्टिंग का दायरा बढ़ा सकती है.

Leave a Comment

Exit mobile version