WhatsApp New Update: नए व्हाट्सएप अपडेट में आ रहा है वॉइस नोट और पासवर्ड फीचर। देखें पूरी डीटेल।

WhatsApp new update: इस साल व्हाट्सएप ने एक से बढ़कर एक कमाल के अपडेट अपनी एप्लीकेशन के लिए दिए हैं। व्हाट्सएप हमेशा यह कोशिश करता है कि Users के लिए अपनी सेवाओं को और बेहतर करता रहे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग व्हाट्सएप को आसानी से use कर सके। अपडेट की इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए व्हाट्सएप दो कमाल के फीचर अपनी App में जोड़ने वाला है।

WhatsApp new password and voice note status update

जी हां दोस्तों यह 2 नए अपडेट बहुत ही कमाल के होने वाले हैं। एक Update App की सिक्योरिटी से संबंधित है और दूसरा अपडेट आपके experience को और भी बेहतर करने वाला। चलिए जानते हैं इन दोनों अपडेट्स के बारे में।

अब बिना पासवर्ड के नहीं खुलेगा वॉट्सएप और स्टेटस में भेज पाएंगे वॉइस नोट।

व्हाट्सएप पर लगा पाएंगे पासवर्ड

बहुत जल्द आप व्हाट्सएप पर screen lock feature देख पाएंगे। इसकी मदद से आप व्हाट्सएप पर पासवर्ड लगा सकते हैं। व्हाट्सएप Screen Lock Feature पर काम कर रहा है। इस फीचर के अंतर्गत जब भी यूजर व्हाट्सएप को ओपन करेंगा तो उससे पासवर्ड पूछा जाएगा। यह आपके व्हाट्सएप की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए यह जरूरी फीचर है।

Read Also: WhatsApp Poll Feature: जाने कैसे Use करते हैं।

आ रहा है Voice status update

एक जानकारी के अनुसार बताया गया है कि अब आप अपने स्टेटस में 30 सेकंड का वॉइस नोट्स भी ऐड कर सकेंगे। अब तक व्हाट्सएप स्टेटस में सिर्फ फोटो, वीडियो के साथ-साथ लिंक डाल सकते थे लेकिन, इस फीचर के आने पर यूजर्स व्हाट्सएप स्टेटस में वॉइस नोट्स भी जोड़ सकेंगे। यह फीचर iOS और Android दोनों यूजर्स के लिए होगा

यह भी पढ़ें  बैंकों में जल्द लागू हो सकता है 5 Day working week, वेतन वृद्धि की भी संभावना

इन दोनों फीचर्स के जुड़ जाने पर यूजर को एक अच्छा यूजर एक्सपीरियंस मिलने की उम्मीद है।
आपको यह दोनों देख कैसी लगी कृपया नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

Read Also: Paytm से किसी भी दूसरे पेमेंट एप पर अब फोन नंबर से भेजें पैसे।

Leave a Comment