WhatsApp Poll Feature

देखें क्या है खास इस Feature में

– इस फीचर की सहायता से आप इंडिविजुअल या ग्रुप चैट में पोल बना सकते हैं। – एक Poll में अधिकतम 12 ऑप्शन (विकल्प) को जोड़ सकेंगे। – यह सुविधा अभी केवल स्मार्टफोन वाले यूजर तक ही सीमित है।

व्हाट्सएप वेब पर यह फीचर अभी उपलब्ध नहीं है। लेकिन जल्द ही डेक्सटॉप Users व्हाट्सएप वेब पर भी इस फीचर का लुफ्त उठा सकेंगे।

How to Use Poll Feature:

सबसे पहले जिस चैट में आपको कॉल बनानी है उसे ओपन करें।

Step - 1

अब आईओएस वाले यूजर्स को प्लस आइकन पर टाइप करना होगा। एंड्रॉयड यूजर पेपर क्लिप आइकन पर टैप करें।

Step - 2

अब आपको मैन्यू में पोल बनाने का विकल्प दिखेगा। फोन क्रिएट करने के लिए पोल आइकन पर टैप करें।

Step - 3

इसके बाद आपको एक और मैन्यू दिखेगा जिसमें Poll क्रिएट करने के लिए प्रशन और ऑप्शन टाइप करना है।

Step - 4

प्रशन और विकल्प डालने के बाद क्रिएट पोल पर टैप करें।

Step - 5

अब आपकी व्हाट्सएप खोल तैयार है।

Want to know more?