अब तक हम सबको  मोबाईल फोन, टैबलेट या फिर लैपटॉप, हर एक स्मार्ट डिवाइस के लिए अलग-अलग चार्जर की जरूरत पढ़ती है।  लेकिन अब ये सिरदर्द जल्द खत्म होने वाला है। 

इंडिया अपना कदम अब  USB Type C Port की तरफ तेजी से बढ़ा रहा है।

बुधवार  (16 नवंबर) को हुई अहम बैठकर में उपभोक्ता मामले के सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि स्टेकहोल्डर्स ने स्मार्ट डिवाइस के लिए एक सामान्य चार्जिंग पोर्ट पर सहमति जताई है.

Universal Chargers आने के बाद उपभोक्ताओं को अब हर बार नई डिवाइस खरीदने पर अलग चार्जर की आवश्यकता नहीं होगी।   केवल इतना ही नहीं, इससे ई-वेस्ट भी कम होगा।

Tablet, Smartphone, और Laptop आदि के लिए अब  यूएसबी टाइप-सी को अपनाने के लिए स्टेकहोल्डर्स सहमित हो गए हैं

यूरोपियन यूनियन ने भी  एक कानून पास किया है कि 2024 तक Apple iPhone समेत यूरोपियन यूनियन में बेचे जाने वाले सभी फ्यूचर स्मार्टफोन्स में यूनिवर्सल यूएसबी-सी पोर्ट दिया जाए

How to activate UPI without Debit Card in Phonepe? जानें पूरा प्रोसेस