ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त इन चीजों का रखें ख्याल।
जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे तो Seller के बारे में भी अवश्य पढ़ें। प्रोडक्ट के साथ-साथ सेलर के रिव्यूज को भी देखें।
अगर कोई शॉपिंग साइट आपसे जरूरत से ज्यादा Information मांग रही है तो, उस वेबसाइट से शॉपिंग करना Avoid करें।
Online Shopping साइट्स पर अकाउंट बनाते समय अपने पासवर्ड को Unique रखें. कभी भी अपने Regular Password को अन्य वेबसाइट पर Use ना करें। जितना हो सके हमेशा नया पासवर्ड बनाएं।
Product को Buy करने से पहले उसकी रिटर्न पॉलिसी अवश्य पढ़े, ताकि कोई गलत या डिफेक्टिव प्रोडक्ट आ जाने पर रिफंड मिल सके।
जिस प्रोडक्ट को आप खरीद रहे हैं उसे अन्य वेबसाइट पर जाकर भी चेक करें। उसके रिव्यूज और प्राइस के बारे में भी जानकारी जरूर लेवे।
अगर आप कोई Gift Card खरीद रहे हैं तो उसके टर्म्स एंड कंडीशन देखना कभी ना भूले।
हमेशा Secure Connection वाली Https Websites से ही शॉपिंग करें। जो वेबसाइट सिक्योर होती है उस वेबसाइट के URL के पास एक Lock का निशान जरूर होता है।