आप इन 5 Tips से अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की Ranking को Improve कर सकते हैं।

ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल पर रैंक कराने के लिए हमें क्या-क्या जरूरी चीजों का में ध्यान रखना चाहिए इसके लिए आप इन tips को जरूर पढ़ें। 

Broken Links से आपकी वेबसाईट पर आने वाले यूजर्स का User Experience खराब होता है और यह गूगल को बिल्कुल पसंद नहीं है। 

Broken Links को ठीक करें।

वेबसाइट की Speed के लिए  यह ध्यान देना बहुत जरूरी है कि जो plug-ins और Widgets आप Use नहीं कर रहे हैं उन्हें डिलीट कर दें।

Unnecessary Plugins और Widgets को डिलीट कर दीजिए।  

अगर आपके Users को आपका Content पसंद आएगा तो समझ लीजिए कि गूगल को भी वह Content पसंद आने वाला है।

Search Engine की बजाए अपने Users के लिए अच्छा Content बनाइए। 

Content को समय समय पर Update करने से गूगल और अन्य Search Engines को यह सिगनल मिलता है कि वेबसाइट पर जो Content हैं वह Up to date रहता है।  

अपने Content को Regular Update करते रहिए। 

अपने ब्लॉग की Authority और Trust बनाए रखने के लिए backlinks हमेशा Reputed and Genuine तरीके से ही बनाए।  

Quality Backlinks का रखें खयाल। 

अगर आप SEO Expert बनना चाहते हैं तो हमने कुछ Blog की लिस्ट तैयार की है जिन्हें आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।