Taapsee Pannu Wedding: तापसी पन्नू करेंगी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी। जानिए पूरी डीटेल


Taapsee Pannu Wedding:
जी हाँ आपने सही सुना तापसी पन्नू शादी कर रही हैं। दोस्तों Bollywood आज कल शादियों की वजह से काफी चर्चा में चल रहा है और इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू भी अपने बॉयफ्रेंड मैथियास बो के साथ शादी करने जा रही हैं। आपको बता दें तापसी और मैथियास पिछले 10 साल से रिलेशनशिप में हैं। चलिए देखते हैं Taapsee Pannu Wedding के बारें मे details से।

तापसी पन्नू और माथियास बोए काफी समय से एक-दूसरे को पसंद करते हैं और खबर है कि जल्द ही शादी भी कर सकते हैं.

तापसी अपने बॉयफ्रेंड माथियास से शादी करने के लिए तैयार हैं। आपको पता ही होगा की तापसी के बॉयफ्रेंड माथियास एक बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। दोनों करीब 10 साल से साथ हैं। हाल ही में जब तापसी से शादी की खबरों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वो कभी भी निजी जिंदगी के बारे में बात नहीं करतीं.

Taapsee Pannu Wedding

तापसी लगभग 10 सालों से डेनिश बैडमिंटन कोच माथियास को डेट कर रही हैं और अक्सर उनके बारे में बात भी करती हैं.

कुछ समय पहले, तापसी ने अपने सपनों की शादी के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि वो एक दिन की शादी चाहती हैं, जिसमें ढेर सारा डांस हो और अच्छा खाना समय पर परोसा जाए. साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें शादी में देर रात की रस्में पसंद नहीं हैं और वो अपने लुक को सिंपल रखना चाहती हैं

Taapsee Pannu Wedding कहाँ करेंगी?

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी मार्च के आखिर में उदयपुर में होगी और ये एक सिंपल सी पारिवारिक शादी होगी, जिसमें कोई फिल्मी सितारे नहीं होंगे. शादी में सिख और ईसाई धर्म की परंपराओं को मिलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें  रणवीर-दीपिका बनने जा रहे हैं माता-पिता, सितंबर में देगी दीपिका खुशखबरी

यह एक इंटिमेट वेडिंग होगी

तापसी और मैथियास की शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे। दोनों ने अभी तक अपनी शादी की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

तापसी और मैथियास की मुलाकात

तापसी और मैथियास की मुलाकात 2013 में हुई थी, जब तापसी ने फिल्म “चश्मे बद्दूर” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। मैथियास डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।

Read Also: Samsung Galaxy Ring Price in India: कमाल की है ये स्मार्टरिंग, देखें पूरी Details!

Taapsee Pannu Wedding
Taapsee Pannu Wedding

आने वाली फिल्मों में धमाल मचाने को तैयार हैं तापसी पन्नू

अपनी दमदार एक्टिंग और अलग-अलग तरह के किरदारों के लिए जानी जाने वालीं तापसी पन्नू आने वाले महीनों में कई शानदार फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं. तो चलिए देखते हैं आखिर क्या खास लेकर आ रही हैं ये टैलेंटेड एक्ट्रेस:

1. वो लड़की है कहां? (रिलीज डेट: 8 सितम्बर, 2024)

ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म तापसी और प्रतीक गांधी की जोड़ी को लेकर आ रही है जिन्हें “स्कैम 1992” से काफी पहचान मिली थी. फिल्म की कहानी और किरदारों के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन इस नई जोड़ी को देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं.

2. फिर आ गई हसीन दिलरूबा

इसके अलावा “फिर आ गई हसीन दिलरूबा” जो कि हसीन दिलरुबा मूवी का सीक्वल है इसमें भी तापसी नजर आएंगी। यह फिल्म 2024 में रिलीज होने वाली है और इसमें तापसी पन्नू फिर से रानी कश्यप का किरदार निभा रही हैं। सीक्वल में रानी की कहानी आगे बढ़ेगी और दर्शकों को उसके जीवन के नए रहस्यों और उतार-चढ़ाव से रूबरू कराएगी।

यह भी पढ़ें  Indian Idol 14 Winner: वैभव गुप्ता ने जीता Indian Idol 14 का खिताब , 25 लाख और चमचमाती कार से हुए सम्मानित

अभी के लिए इतना ही। Taapsee Pannu Wedding के लैटस्ट अपडेट हम आपके साथ समय समय पर पहुचाते रहेंगे।

Leave a Comment