Steps To Transfer WhatsApp Chat to Telegram

Step 1: WhatsApp को अपने smartphone में Open कीजिए।

Step 2: अब जिस chat को आप telegram में transfer करना चाहते हैं उसको ओपन कीजिए।

Step 3: Top में Right side पर 3 dots वाले icon पर tap कीजिए।

Step 4: अब एक dropdown menu open होगा। Menu में से More के option पर tap कीजिए।

Step 5: आपको एक Export का option नज़र आएगा। अब Export पर tap कीजिए।

Step 6: अब आपको screen पर एक window दिखेगी। इसमें दो options हैं।

1) Include Media: अगर आप text के साथ साथ chat में मौजूद सभी photos, videos, documents इत्यादि भी trasfer करना चाहते हैं तो इस विकल्प को चुनें।

2) Without Media: अगर आप सिर्फ text ही ट्रासफर करना चाहते हैं तो इस विकल्प को चुनें। इस विकल्प में text के साथ photos, videos, documents इत्यादि trasfer नहीं होगा।

Step 7: अब एक share menu open होगा। इसमें आपको Telegram के option को select करना है।

Step 8: अब screen पर telegram app open होगी। इसमें आपको chat select करने के लिए पूछा जाएगा।

Step 9: अब आपको chat select करके import button पर क्लिक करना है।

इस प्रकार, Processing होने के बाद आपकी chat transfer हो जाएगी।

यह भी पढ़ें  Hide Your Profile Picture On WhatsApp (In Hindi) - 2021

Leave a Comment