Send Money to any UPI App: पेटीएम से किसी भी दूसरे पेमेंट एप पर अब फोन नंबर से भेजें पैसे।

Send Money to any UPI App: अगर आप ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करते हैं तो आप Google pay और Phonepe जैसी एप्लीकेशंस का use भी करते होंगे। यह एप्लीकेशन आपको काफी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं जिनमें बिल के भुगतान से लेकर मोबाइल, टीवी और इंटरनेट के रिचार्ज तक शामिल है।

लेकिन इन प्लेटफार्म का सबसे ज्यादा उपयोग जिस कार्य के लिए किया जाता है वह है पैसा भेजने और लेने के लिए। ये सभी कंपनियां अपने प्लेटफार्म पर नए-नए भी चलाती रहती हैं जिससे कि यूजर्स को अधिक से अधिक सहूलियत हो।

Send Money to any UPI App

पेटीएम ने भी एक और का कमाल का फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर से पेमेंट भेजना और भी आसान हो जाएगा। अब तक आप पेटीएम पर नीचे दिए गए इन 4 तरीकों से पेमेंट करते आ रहे थे –

  • बैंक अकाउंट डिटेल डालकर।
  • QR Code स्कैन करके
  • UPI आईडी डालकर।
  • एक ही App पर रजिस्टर्ड दो यूजर के बीच फोन नंबर से

लेकिन अब पेटीएम पेमेंट भेजने के लिए एक और काम का फीचर ले आया है। अब आप इस फीचर की मदद से किसी भी दूसरे पेमेंट एप (Google pay, Phonepe etc) पर  फोन नंबर  से डायरेक्ट पेमेंट कर पाएंगे। ऐसा फीचर किसी और एप्लीकेशन में अभी तक नहीं आया है।  पेटीएम ऐसा Feature लाने वाला पहला ऐप है।

दूसरे UPI App पर पैसा ऐसे भेजे

Step-1: Paytm App ओपन करने पर आपको UPI Money Transfer का सेक्शन मिलेगा, इस पर टेप करें। 

Step-2: अब आपको To UPI Apps पर  टेप करना है। 

Step-3: अब आपको Enter Mobile Number of Any UPI App का ऑप्शन मिलेगा। यहां आपको वह नंबर डालना है जिस पर आप पेमेंट करना चाहते हैं। 

यह भी पढ़ें  Flipkart ने लॉन्च की अपनी UPI Service, क्या Google Pay और Paytm का वर्चस्व खत्म कर पाएगा?

Step-4:  अब  जो Amount आप भेजना चाहते हैं वह Amount डालें। 

Step-5:  अब  Pay Now पर टेप करें।

इतना करते ही आपका पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।

Read Also:

UPI को कौन ऑपरेट करता है? 

यूपीआई को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ऑपरेट करता है। भारत में NEFT और RTGS को RBI ऑपरेट करती हैं  लेकिन। UPI, IMPS और RuPay जैसे सिस्टम को ऑपरेट करने का काम NPCI  का है।

Is UPI free of charge?

1 जनवरी 2020 से भारत सरकार ने UPI ट्रांजैक्शन के लिए एक Zero Charge Framework मैंडेटरी किया था।

What is UPI limit per day?

UPI ट्रांजैक्शन की सीमा 1 लाख रुपये (Per Transaction) है। यह सीमा NPCI द्वारा निर्धारित की गई है।

UPI के फायदे

  • UPI छोटी ट्रांजैक्शंस के लिए काफी Helpful हैऔर UPI से पैसा भेजने की कोई चार्ज नहीं लगते हैं।
  • यूपीआई सिस्टम से आप Instant पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। 
  • आपको पैसा भेजने के लिए सिर्फ मोबाइल नंबर या यूपीआई आईडी की जरूरत होती है।
  • यूपीआई से आप 24×7 बैंकिंग कर सकते हैं।
  • क्रेडिट या डेबिट कार्ड   एक्सपायरी डेट की समस्या रहती है लेकिन यूपीआई में कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है। 
  • यूपीआई को आप अलग-अलग पेमेंट एप्स पर यूज कर सकते हैं। 
  • यूपीआई से आप Request Payment के जरिए पैसा ले भी सकते हैं। 
  • यूपीआई से पेमेंट करने पर काफी सारी एप्लीकेशन कैशबैक और ऑफर भी देती है।

UPI करते समय इन बातों का रखें ख्याल

  • जिस एप्लीकेशन को आप यूपीआई के लिए उपयोग करते हैं ध्यान रहे कि वह एप्लीकेशन विश्वसनीय हो और उसे किसी विश्वसनीय स्त्रोत से ही डाउनलोड करें।
  • यूपीआई पिन या पासवर्ड को हमेशा मजबूत बनाएं ताकि कोई उसे आसानी से हैक ना कर सके।
  • अपने यूपीआई पिन को किसी के साथ साझा ना करें।
  • यूपीआई से संबंधित रोड फोन कॉल से सावधान रहें और उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध ना कराएं।
  • यूपीआई एप्लीकेशन को हमेशा अपडेट रखें और उससे अधिक सिक्योर करने के लिए बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन का उपयोग करें।
  • फोन को भी पिन लगाकर सिक्योर करें और हो सके तो अपनी जिनको भी पिन लॉक करें।
  • फोन को सार्वजनिक वॉयरलैस नेटवर्क से कनेक्ट करने से बचे।
यह भी पढ़ें  Powerful Performance, शानदार डिज़ाइन: क्या New MacBook Air M3 आपके लिए सही है?

Leave a Comment