How to manage your URLs in smartphones (In Hindi)

Visitfly
2 Min Read

Hello दोस्तों, हम हर रोज इंटरनेट पर कुछ ना कुछ search जरूर करते हैं और काफी सारी useful वेबसाइट (Websites) पर हमको हमारी जरूरत की informations भी मिलती है। लेकिन हम कुछ समय बाद अगर उन websites या links को ढूंढने की कोशिश करते हैं तो हमको वह webaite ढूंढने में काफी मुश्किल होती है ।

इस problem के solution के लिए आज हम आपके साथ share करने जा रहे हैं एक ऐसी appilcation जिसकी मदद से आप किसी भी वेबसाइट या लिंक को बाद में सर्च करने के लिए save कर सकते हैं।

चलिए जानते हैं इस एप्लीकेशन के बारे में…

Save as Web Archive:

दोस्तों इस application का नाम है Save as Web Archive. यह एक URL और bookmark management के लिए बनाई गई app है। इसकी मदद से आप बहुत सारे links को manage कर पाएंगे।

Save as Web Archive

How to use ‘Save as Web Archive’ App

Step-1: Google Play में जा कर App को install करें।

Step-2: जिस website का आपको link (URL) save करना है उसको किसी भी broswer में open करें। (हम यहां गूगल क्रोम काम में लेंगें)

Step-4: Browser के option में जा कर share पर क्लिक करें।

Step-5: Save as Web Archive के icon पर click करें।

Step-6: App open होने के बाद Ok पर क्लिक करें।

आपका link save हो गया है। आप चाहें तो link save करने के लिए अलग Folder भी बना कर भी links को save कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें  Signal App | New WhatsApp Alternative? (Read In Hindi)

Similar Apps:

Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर मैं आपके साथ Latest Tech Updates लाता रहता हूँ। साथ ही साथ Internet से जुड़ी ओर भी कई सारी updates भी मे इस ब्लॉग पर पोस्ट करता रहता हूँ। मैं आपको Tech Updates के साथ साथ Phone Review, App Review, Software Review, Tips and Tricks, Make Money Online आदि के बारे में भी यहाँ विस्तार से जानकारी देने का प्रयास करता रहता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *