How to install WordPress plugins (In Hindi) | Guide For Beginners

Visitfly
6 Min Read

WordPress plugins: Step by Step Guide For Beginners

WordPress install करने के बाद Next Step आता है कि How to Install a WordPress Plugin यानी कि कैसे WordPress Plugins को install किया जाए।

Plugins की मदद से आप अपनी वेबसाइट में New Features add कर सकते हो, जैसे कि Slideshows, Contact Forms, SEO, और भी बहुत कुछ।

Plugins एक तरह कि छोटी ready to use app की तरह होती हैं जिनकी help से आप आसानी से अपनी websites में extra functionality जोड़ सकते हो।

WordPress के लिए हजारों free और paid plugins इंटरनेट पर उपलब्ध हैं।

एक जरूरी जानकारी…

अगर आपका blog या website WordPress.Com पर है और आपका खुद का domain नहीं है, तो आप PlugIns use नहीं कर पाएंगे।

WordPress.Com के free version के admin panel में आपको plugins का menu देखने को नहीं मिलेगा।

Plugins के लिए आपको या तो WordPress.Com का बिजनेस प्लान लेना पड़ेगा या फिर आपको self hosted wordpress अकाउंट की जरूरत पड़ेगी।

How to Install a WordPress Plugin

WordPress में plugins को install करने के तीन तरीके हैं। इन तीनों तरीकों को हम आगे एक एक करके जानेंगे।

Method #1 : Plugin Search Page की मदद से।

WordPress के admin panel में आपको Plugin Install करने के लिए plugin search का option मिल जाता है जिसकी मदद से आप आसानी से plugins को install व manage कर सकते हो।

यह भी पढ़ें  WordPress में सर्विस सेक्शंस कैसे बनाएं।

इसके लिए आपको सबसे पहले Left Navigation से Plugins » Add New को select करना है।

आपको इस तरह कि screen दिखेगी। इसमें right hand side पर आपको search का option नज़र आएगा।

इस search box कि मदद से आप किसी भी plugin को easily search कर सकते हो।

For Example – Yoast SEO

जैसे ही आप Yoast SEO को searchbox में type करेंगे, आपको नीचे काफी सारे plugins की list दिखेगी।

आप आपनी जरूरत के हिसाब से जो plugin सही लगे उसको चुन सकते हो। इस समय हम Yoast SEO को install करना चाहते हैं इसलिए हम इस plugin को चुनेंगे। यह Top WordPress SEO Plugins में से एक है।

Install करने के लिए ‘Install Now’ पर click करें।

इसमें थोड़ा समय लगेगा। थोड़े समय बाद आप देखेंगे कि ‘Install Now’ बटन ‘Activate’ में बदल चुका है। इसका मतलब है कि WordPress ने यह plugin आपकी साइट के लिए install कर दी है। लेकिन इसको use करने के लिए आपको Activate करना पड़ेगा।

Plugin को एक्टिवेट करने के लिए ‘Activate’ पर click करें।

बस, अब आपकी plugin पूरी तरह से install हो चुकी है और use करने के लिए तैयार है। Congratulations!

Plugin को इंस्टॉल करने के बाद next step इसको configure करने का होता है, जो कि अलग अलग plugin के लिए अलग अलग होता है, इसलिए यह topic इस पोस्ट में cover नहीं होगा।

अगर आपको किसी plugin को configure करने में problem आ रही हो तो आप उस plugin के documentation से भी सहायता ले सकते हो।

यह भी पढ़ें  WordPress में सर्विस सेक्शंस कैसे बनाएं।

Method #2 : Upload WordPress Plugin Using Admin Panel

WordPress में free plugins के अलावा आपको काफ़ी सारी paid plugins भी इंटरनेट पर availabe है जो कि आपकी वेबसाइट को extra features दे सकती हैं।

ये paid plugins plugins directory यानी कि plugin search page पर available नहीं होती हैं। इनको आप buy करके download कर सकते हैं जो कि अलग अलग vendors की websites पर उपलब्ध है।

Plugins को download करने के बाद किस तरह हम उसको इंस्टॉल कर सकते हैं, वो तरीका हम यहां जाएंगे।

Step 1: सबसे पहले आपको plugin को download करना है, जो कि zip format में हो।

Step 2: Navigation Menu में जा कर Plugins » Add New को select करें।

Step 3: अब Upload Plugin पर click करें, जो कि पेज के सबसे ऊपर आपको दिख जाएगा।

Click करने पर आपके सामने एक form खुल जाएगा।

Step 4: Choose File पर क्लिक करें।

आपके सामने एक window open होगी। अब आपको plugin की zip फाइल को select करना है।

Step 5: फाइल select करने के बाद आपको ‘Install Now’ बटन पर क्लिक करना है।

Install होने में थोड़ा समय लग सकता है। कुछ समय बाद wordpress आपकी plugin को install कर देगा और आपको screen पर एक success का मैसेज दिखेगा। साथ ही आपको ‘Activate Plugin’ का button भी मिलेगा।

Step 6: plugin को activate करने के लिए Activate Plugin पर click करें।

Thats it. आपकी plugin install हो चुकी है और use करने के लिए ready है।

आप जरूरत के हिसाब से configure कर सकते हैं। हर plugin को configure करने का अलग तरीका होता है जो कि उसके documentation से आप पढ़ के सीख सकते हैं।

यह भी पढ़ें  WordPress में सर्विस सेक्शंस कैसे बनाएं।

आशा है आपको इस पोस्ट है सहायता मिली होगी।

Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर मैं आपके साथ Latest Tech Updates लाता रहता हूँ। साथ ही साथ Internet से जुड़ी ओर भी कई सारी updates भी मे इस ब्लॉग पर पोस्ट करता रहता हूँ। मैं आपको Tech Updates के साथ साथ Phone Review, App Review, Software Review, Tips and Tricks, Make Money Online आदि के बारे में भी यहाँ विस्तार से जानकारी देने का प्रयास करता रहता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *