बहुत सारी companies और agencies अपनी वेबसाइट पर business services को show करने के लिए fancy Service Box बनाती है, जिससे वह अपने काम को अपने customers और clients को बता सके।
एक अच्छा दिखने वाली service layout ना सिर्फ नए customers को attrect करती है बल्कि website की design को भी professional look देती है।
काफी सारे SEO experts भी मानते हैं कि search result raninking में एक अच्छी design मह्वपूर्ण होती हैं।
आज मैं आपको बताऊंगा कि आप किस तरह Service Box की मदद से अपनी वेबसाइट को एक नया लुक दे सकते हैं और कैसे आप वर्डप्रेस में सर्विस सेक्शन आसानी से बना सकते हैं।
Service Box या Service Section क्या होता है?
Service Section एक छोटा सा area होता है जहा पर आप आपकी सर्विसेस को highlight करके अपने customers और clients को दिखा सकते है।
Example of services section
Service Section को आप homepage या Landing Page पर लगा सकते हैं
#Services Section Kaise Banaye
Step 1: सबसे पहले आप Service Box Showcase plugin को install करें।
Step 2: Install करने के बाद plugin को activate करें।
अगर आपको नहीं पता कि wordpress में plugins को कैसे install किया जाता है तो आप हमारी How to install a wordpress plugin (Step by Step Guide In Hindi) वाली पोस्ट पढ़ सकते हैं।
Step 3: अब Left Navigation Bar में Service Box को सेलेक्ट करें।
Step 4: Add New Service Box पर जाए।
आपको इस तरह की screen देखने को मिलेगी। इस plugin का interface समझने में काफी easy है।
Step 5: अब इस Service Box को आप जो title देना चाहते हैं, वह title लिखे। (यह title website पर नहीं दिखेगा)
Step 6: Free version में आपको दो डिजाइन मिलेगी, उनमें से किसी एक को आप चुन सकते हैं।
(अगर आप और designs और layout चाहते हैं, तो इसके लिए आप Pro version खरीद सकते हैं।)
Step 7: अब screen को स्क्रॉल करें। नीचे आपको Service Box Edit करने का option मिलेगा।
Service Title: सर्विस का जो भी टाइटल आप देना चाहते हैं आप इस फील्ड में लिख सकते हैं।
Service Small Description: अपनी सर्विस का डिस्क्रिप्शन लिखें।
Service Icon: सर्विस का आइकन सेलेक्ट करें।
Link: जिस page पर आप service को link करना चाहते हैं उसका URL डालें।
Step 8: Edit करने के बाद नीचे आपको ServiceBox Shortcode मिलेगा। इसको Copy कर लें।
Step 9: अब आप इस Shortcode को किसी भी post या page पर add कर सकते हैं।
Pages में जा कर shortcode block को select करें और copy किए shortcode को paste कर दें।
Step 10: Page को Update करें।
Final Look
Page को Update करने के बाद आपको final look कुछ इस तरह का मिलेगा।