How to activate UPI without Debit Card in Phonepe? जानें पूरा प्रोसेस

Visitfly
3 Min Read

Activate UPI without Debit Card: अगर आप  UPI से ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे कि Phonepe, Google Pay आदि  इस्तेमाल करते हैं तो, आपको पता ही होगा कि UPI बनाने के लिए आप को Phonepe या Google Pay पर डेबिट का होना बहुत जरूरी होता है।

लेकिन दोस्तों, फिनटेक प्लेटफॉर्म Phonepe अपने Users के लिए  एक नई सुविधा शुरू कर रहा है। अब आप इस प्लेटफॉर्म पर Aadhar Card से भी UPI सर्विस एक्टिवेट कर पाएंगे। इससे पहले UPI बनाने के लिए डेबिट कार्ड डिटेल्स देने के बाद ही यूजर UPI पिन सेट कर पाते थे।

Activate UPI with Aadhar
Activate UPI with Aadhar

जिन लोगों के पास डेबिट कार्ड नहीं होता था वह लोग UPI का इस्तेमाल नहीं कर पाते थे। लेकिन आप किस तरह Phonepe पर आधार कार्ड के माध्यम से UPI सेट कर सकते हैं, हम step by step इस पोस्ट में आपको बताएंगे। 

यह फीचर शुरू करने वाला पहला एप बना Phonepe

दोस्तों Phonepe पहला ऐसा थर्ड पार्टी ऐप है जो कि आधार बेस्ड UPI ऑनबोर्डिंग सर्विसेज को शुरू की है। इस सर्विस का लाभ उठाकर आप आसानी से यूपीआई एक्टिवेट करा सकते हैं।  चलिए जानते हैं कि आप आधार कार्ड से यूपीआई किस तरह एक्टिवेट कर सकते हैं। 

आधारकार्ड से UPI एक्टिवेट करने का प्रोसेस

Step 1 – सबसे पहले ऐप स्टोर ( गूगल प्ले स्टोर) से फोनपे ऐप को डाउनलोड करें।

Step 2 – आप ऐप में जाकर प्रोफाइल पेज खोलें।

Step 3 – Payment Instruments टैब पर जाएं और ऐड बैंक अकाउंट ऑप्शन चुनें।

यह भी पढ़ें  NVIDIA का नया AI चैटबॉट 'NVIDIA Chat With RTX' मचा रहा है धूम!

Step 4 – अपने बैंक का चयन करें 

Step 5 – अब आपके रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर आए OTP को Enter करें।

Step 6 – अब फोनपे आपके अकाउंट की डिटेल्स लेने के बाद UPI से लिंक करेगा।

Step 7 – अब आधार कार्ड का चयन करें। 

Step 8 – अपने आधार नंबर के अंतिम छह अंक (Last 6 digits) टाइप करें।

Step 9 – ऐसा करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।

Step 10 – अपने मोबाइल नंबर पर मिले OTP को Enter करें। 

Step 11 – UPI पिन सेट करें।

अब आप ऐप पर सभी UPI फीचर्स जैसे पेमेंट और बैलेंस चेक करने में सक्षम होंगे।

Read Also: Digital Rupee क्या है?

दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर मैं आपके साथ Latest Tech Updates लाता रहता हूँ। साथ ही साथ Internet से जुड़ी ओर भी कई सारी updates भी मे इस ब्लॉग पर पोस्ट करता रहता हूँ। मैं आपको Tech Updates के साथ साथ Phone Review, App Review, Software Review, Tips and Tricks, Make Money Online आदि के बारे में भी यहाँ विस्तार से जानकारी देने का प्रयास करता रहता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *