खुशखबरी! बड़े साइज के साथ आने वाली है Google Pixel Watch 3

Google Pixel Watch 3: अगर आप स्मार्टवॉच खरीदने का विचार कर रहे हैं और आपकी कलाई के लिए market में मौजूदा Google Pixel Watch थोड़ी छोटी लगती है तो आपके लिए खुशखबरी है। हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Google जल्द ही बड़े डिस्प्ले वाली Pixel Watch 3 लॉन्च करने की तैयारी में है।

Image Credit: gsmarena.com



अभी तक आई जानकारी के अनुसार Pixel Watch 3 दो साइज में आएगी एक तो 41 मिमी और दूसरी 45 मिमी में. अभी तक आई Pixel Watch सिर्फ 41 मिमी वाले साइज में ही उपलब्ध थीं, जो कुछ लोगों के लिए छोटी साबित हुई थी. नया 45 मिमी का साइज उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा जिनको अपनी कलाई के लिए मौजूदा मॉडल छोटा लगता है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि Pixel Watch 3 अक्टूबर 2024 में लॉन्च हो सकती है.

इसके अलावा खबर ये भी है कि Google अपने दूसरे जनरेशन के Pixel Buds Pro पर भी काम कर रहा है. हालांकि अभी इसकी कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि 2022 में लॉन्च हुए पहले Pixel Buds Pro के बाद अब नए वर्जन को लाने का वक्त हो चुका है.



आपको बता दें कि ये अभी तक सिर्फ Rumor ही हैं। आधिकारिक जानकारी के लिए Google के अनाउंसमेंट का इंतजार करना होगा. लेकिन अगर आप बड़े डिस्प्ले वाली Pixel Watch का इंतजार कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए जरूर खुशखबरी होगी.

Read Also: टेलीग्राम हुआ और मजेदार! 9 धांसू फीचर्स ने मचा दी धूम

यह भी पढ़ें  सोनी प्लेस्टेशन में 900 कर्मचारियों की छंटनी, लंदन स्टूडियो बंद!

Leave a Comment