Blog और YouTube के लिए Trending Topics कैसे ढूंढे?

Visitfly
6 Min Read

हेलो दोस्तों,
अगर आप भी blogging करते हो तो यह problem आपने भी कभी ना कभी face की होगी कि trending topics आखिर लाये कहां से?

आज भी बहुत से लोगों को यह प्रॉब्लम आती है. अगर आप blogging की दुनिया में success पाना चाहते हैं तो, आपको यह पोस्ट जरूर पढ़नी चाहिए.

इस पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा कि किस तरह से आप trending topics 2023 में ढूंढ सकते हैं.

How to search trending topics

अगर आपका blog एक niche blog है, तो यह बहुत जरूरी हो जाता है कि आप अपने ब्लॉक की category से related ही पोस्ट डालें.
आप चाहेंगे कि आप जिस topic पर पोस्ट लिख रहे हैं उससे आपको दो चीजों का फायदा हो :-

  • वह टॉपिक ज्यादा से ज्यादा traffic को आपकी वेबसाइट तक लाने में आपकी मदद करें.
  • वह एक Money Making topic हो.

लेकिन इस तरह के विषयों (topics) को ढूंढना अपने आप में एक challenging काम है. इसलिए आज हम बात करेंगे, कुछ ऐसे ideas and tools जिनकी मदद से आप trending topic आसानी से search कर सकते हो.
तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक:-

Twitter

आज की तारीख में twitter को कौन नहीं जानता?
अगर आप ज्यादातर पॉलिटिकल या कल्चरल topics पर पोस्ट बनाते हैं तो twitter ट्रेंडिंग टॉपिक्स को ढूंढने के लिए सबसे बेस्ट जगह है.

यह भी पढ़ें  How to Find Best Tags for YouTube Videos in 2021

twitter पर आपको home page या profile page पर ही current trands का पता चल सकता है.
इसके अलावा आप global trands या फिर country specific tradings भी hashtags के माध्यम से आसानी से ढूंढ सकते हैं.

Medium

यह एक free to use content publishing plateform है. यह एक बहुत बढ़िया community है जिस पर आप बेहतर quality का कंटेंट पढ़ व लिख सकते हो.

इस plateform पर आपको category wise settings का option भी मिलता है जिसकी मदद से आप अपनी niche से संबंधित ट्रेंडिंग टॉपिक्स search कर सकते हो.

इस पर अकाउंट बनाना बिल्कुल फ्री है और यह desktop और smartphones (App) दोनों पर उपलब्ध है.

इस plateform के जरिए आप अपने पसंद की कैटेगरी को follow करके, समय-समय पर Latest Stories अपने feed में देख सकते हो. इसके अलावा “Popular on Medium” section से भी आप लेटेस्ट ट्रेंडिंग टॉपिक्स ढूंढ सकते हो.

Quora के बारे में आप सभी जानते होंगे. यह एक Q&A plateform हैं
अर्थात यहां पर लोग अपने सवाल पोस्ट करके उनके जवाब पा सकते हैं. आप इस वेबसाइट पर popular qeustions को check कर सकते हैं.

इसके अलावा हे प्लेटफार्म आपको आपकी पसंद का टॉपिक फॉलो करने की भी सुविधा देता है.
अगर आप किसी टॉपिक को फॉलो करते हैं तो आपको उससे संबंधित टॉप स्टोरीज अर्थात questions देखने को मिलेंगे.

जिससे आप यह पता कर सकते हैं कि हाल ही में लोग किस टॉपिक पर सवाल पूछ रहे हैं.
साथ ही साथ न्यू क्वेश्चन के ऑप्शन के द्वारा भी आप लेटेस्ट questions को देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें  Useful applications to boost YouTube channel

यह एक ऐसी कम्युनिटी है जो ना सिर्फ intresting questions से भरी हुई है बल्कि साथ ही साथ आपको नई पोस्ट लिखने में भी inspire करेगी.

Reddit

यह प्लेटफार्म भले ही इतना पॉपुलर ना हो लेकिन आपके लिए trending topics ढूँढने में valuable जरूर साबित होगा.
आप काफी बढ़िया topics इस website की help से ढूंढ सकते हो जो कि आपकी niche के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं.

रैबिट पर आप को hot, rising, and new जैसे tabs मिलेंगे जिनकी मदद से आप ट्रेंडिंग टॉपिक्स देख सकते हो.

Linkedin Pulse

Linkedin Pulse पर आप editors के द्वारा चुनी गई top stories और professional conversations हर रोज पढ़ सकते हो. “What People are Talking About Now” section के द्वारा भी आपको Trending topics का पता चल जाएगा।

Data analysis के लिए गूगल काफी सारी सर्विसेज provide करता है. उन सब सर्विसेज में Google Trends trending topics ढूंढने के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.

google trands पर आप कोई भी टॉपिक सर्च करके उसका देख सकते हैं कि उसका searching volume कितना है.
साथ ही साथ आप country-specific या sector-specific सर्च करके भी अपना टारगेट ऑडियंस का वॉल्यूम देख सकते हैं.

यह कि smart tool है जो कि काफी बड़ी मात्रा में websites के कंटेंट को analysis करता है.

इस पर आपको 100 से ज्यादा वेबसाइट जैसे कि Twitter, Facebook, Digg, YouTube, Friend Feed एनालिसिस data मिल जाएगा.
यही नहीं, लगभग कोई भी ऐसी वेब प्लेटफॉर्म जिस पर user-generated कंटेंट होता है, उसका analysis करके यह बताता है कि ट्रेनिंग में अभी क्या चल रहा है.

यह भी पढ़ें  YouTube channel easily grow kaise kare 2023

तो दोस्तों यह थे वह best tools जिनकी सहायता से आप trending topics आसानी से ढूंढ सकते हैं.

यह भी जाने:- How to grow Youtube channel easily in Hindi in 2023


Trending stories आपको ज्यादा से ज्यादा traffic दिलाने में मददगार साबित होती है, जिससे कि ज्यादा lead generate होती है.
इसके अलावा आप guiest stories की सहायता से भी आप ज्यादा से ज्यादा ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर ट्रैफिक जनरेट कर सकते हो.

आशा है आपको हमारी यह पोस्ट मददगार साबित होगी.
अपनी सजेशंस को नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं. धन्यवाद

Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर मैं आपके साथ Latest Tech Updates लाता रहता हूँ। साथ ही साथ Internet से जुड़ी ओर भी कई सारी updates भी मे इस ब्लॉग पर पोस्ट करता रहता हूँ। मैं आपको Tech Updates के साथ साथ Phone Review, App Review, Software Review, Tips and Tricks, Make Money Online आदि के बारे में भी यहाँ विस्तार से जानकारी देने का प्रयास करता रहता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *