Airtel 5G Plus: Download speed, Plan and Activation

Airtel 5G Plus: जैसा कि आप लोग जानते होंगे कि भारत में 1 October 2022  से Airtel 5G Service Start हो चुकी है. बाकी देशों की तरह भारत ने भी 5G internet की दुनिया में अपना कदम रख दिया है।

आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि 5G का इस्तेमाल करने के लिए आपको क्या करना होगा। इस पोस्ट में आपको 5G से जुड़ी पूरी जानकारी मिलेगी।

Airtel 5G Plus Plan and Activation
Airtel 5G Plus

Airtel 5G Plus क्या है?

Jio और Airtel दोनों ही कुछ शहरों में अपनी 5G सेवाएं देने जा रहे हैं। Jio 5G जहां 4 शहरों में उपलब्ध है, वहीं Airtel 5G Plus 8 शहरों में उपलब्ध है।

कुछ समय पहले Bharti Airtel के CEO ने यह जानकारी दी थी कि Airtel जल्दी ही अपनी 5G Service शुरू करने जा रहा है. और अब 1 October 2022 से Airtel 5G Plus 8 शहरों में यह सेवा उपलब्ध हो चुकी है।

किन शहरों से होगी Airtel 5G की शुरुआत?

Airtel 5G Plus eligible cities: फिलहाल Airtel 5G की शुरुआत केवल 8 शहरों में ही उपलब्ध होगी। यदि आप मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, नागपुर, सिलीगुड़ी और वाराणसी के नागरिक हैं तो इसका लाभ उठा सकते है।  अगर इनमें से किसी शहर में रहते हैं और आपके पास 5जी Supported स्मार्टफोन है तो आप बिना किसी अतिरिक्त कीमत के एयरटेल 5जी प्लस का अनुभव कर सकेंगे। बाकी शहरों मे 2023 के अंत तक यह सेवा मिलने की उम्मीद है।

Airtel 5G में कितनी speed मिलेगी?

एयरटेल ने घोषणा की है कि उसकी 5G सेवा ग्राहकों को High Speed Internet का अनुभव देगी जो कि वर्तमान Speed की तुलना में 20-30 गुना तेज होगी। 30X तक तेज गति से आप आसानी से  बड़ी फ़ाइलों को डाउनलोड और अपलोड कर सकेंगे। इसके अलावा, क्लाउड से High Quality Videos देखने के साथ साथ Cloud Gaming आदि का आनंद भी अच्छी speed के साथ ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें  जानिये क्या है Koo App और इसके Features (हिंदी में)

Ookla की एक रिपोर्ट के अनुसार  दिल्ली में एयरटेल 5G प्लस की डाउनलोड स्पीड 197.98 MBPS दर्ज की गई। कोलकाता में एयरटेल की 5जी मीडियम डाउनलोड स्पीड 33.83 MBPS रही जबकि मुंबई में यह 271.07 MBPS रही। वाराणसी में सबसे ज्यादा 516.57 एमबीपीएस रही। 

क्या Airtel 5G के लिए नया Simcard लेना होगा?

एयरटेल यूजर्स को 5जी सर्विस एक्सेस करने के लिए नया सिम खरीदने की जरूरत नहीं है। अगर आप airtel के मौजूदा customer हो तो एयरटेल 5G प्लस आपके मौजूदा 4G सिम पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही, एयरटेल उपयोगकर्ता रोलआउट पूरा होने तक अपने मौजूदा डेटा प्लान पर 5G सेवाओं का आनंद ले सकते हैं।

Airtel 5G Plus Activate कैसे करें? 

इसे आप घर बैठे Activate कर सकते हैं और आपको कोई पैसे भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। न ही आपको कोई दूसरी Airtel 5G Sim Buy करने की जरुरत है। अगर आप एयरटेल के मौजूदा उपयोगकर्ता हैं तो कंपनी द्वारा दी जाने वाली 5जी सेवाओं का उपयोग आप  कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास 5G Supported Smartphone होना जरूरी है।

How to enable 5G on Airtel

अगर आप अपने स्मार्टफोन में 5जी नेटवर्क एक्टिवेट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1: सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग्स में जाएं।

Step 2: अब Mobile Network Settings पर  टैप करें।

Step 3: अपनी एयरटेल सिम सिलैक्ट करे।

Step 4: ‘Preferred network type’ विकल्प पर टैप करें।

Step 5: अब आपको 5G नेटवर्क टाइप को सेलेक्ट करना है।

बस! इतना करने के अगले कुछ मिनटों में स्टेटस बार पर आप 5G आइकन देख पाएंगे यानि की आप Airtel 5G का उपयोग कर पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें  Digital Rupee क्या है? | e-Rupi और CBDC क्या होता है?

आपके area में Airtel 5G उपलब्ध है या नहीं इसकी जांच आप Airtel Thanks App के माध्यम से कर सकते हैं।

Airtel 5G Plus Plans

फिलहाल  एयरटेल ने 5G Plans की कोई भी जानकारी नहीं दी है लेकिन कहा जा रहा है कि Airtel 5G Plus Plans बाकी companies कि तुलना में सस्ते ही होंगे। अगर Airtel 5G Plus Plans का कोई अपडेट आता है तो उसकी जानकारी हम आप तक पाहुचने कि पूरी कोशिश करेंगे। तब तक आप मौजूदा 4G Plans पर 5G Speed का लुफ़्त उठाते रहिए।

Airtel 5G Plus compatible devices

Airtel 5G सभी 5G smartphones के साथ काम करता है। हालांकि, कुछ smartphones जो अभी 5G compatible नहीं हैं, उनके लिए जल्द ही सॉफ़्टवेयर अपडेट आ सकते हैं। इसके अलावा आप airtel.in/airtel-5g-handsets लिंक पर जाकर भी देख सकते हैं कि आपका फोन 5G compatible है या नहीं।

अंतिम शब्द

आशा है आपको Airtel 5G Plus से जुड़ी सभी जानकारी मिल गई होगी। Airtel 5G Plus से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन मे आ रहा हो तो Comment बॉक्स के मधायम से आप पूछ सकते हो, हम आपके सवालों के जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें: 4 Best Affiliate Marketing Programs in 2023

Leave a Comment