WhatsApp Multi-Device Support Feature Rollout 2021

Visitfly
3 Min Read

हेलो दोस्तों,   जैसा कि आप सभी जानते हैं कि WhatsApp समय-समय पर  नए-नए features लाता रहता है.  आपको जानकर खुशी होगी कि व्हाट्सएप ने multi-device feature rollout  कर दिया है. 

इस feature का इंतजार लोग काफी दिनों से कर रहे थे.

तो चलिए जानते हैं क्या है इस नए फीचर की खासियत और आप इसको कैसे use कर सकते हैं।

What is Multi Device Support Feature in WhatsApp?

इस फीचर की मदद से एक से ज्यादा devices में WhatsApp चलाया जा सकता है.  फोन में इंटरनेट बंद होने से भी इस पर फर्क नहीं पड़ेगा.

अभी तक यह फीचर सिर्फ बीटा users को मिल रहा था, लेकिन अब व्हाट्सएप में नॉन बीटा (non-beta) यूजर्स के लिए भी multi-device सपोर्ट फीचर को rollout करना शुरू कर दिया है.

इस खास फीचर के जरिए यूजर्स एक समय में एक से ज्यादा डिवाइस पर व्हाट्सएप अकाउंट को चला सकते हैं.

अगर आप मोबाइल में व्हाट्सएप चलाते हैं और आप चाहते हैं कि आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर भी व्हाट्सएप को चला पाए तो अब आप इस feature के माध्यम से ऐसा कर सकेंगे.

कैसे मिलेगा यह feature?

इस पिक्चर को चलाने के लिए आपको अपना व्हाट्सएप अपडेट करना पड़ेगा. नए वर्जन से अपडेट करने के बाद आप मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे.

WhatsApp ट्रैकर WABetaInfo के मुताबिक App के वर्जन 2.21.19.9 पर Android और iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है.

यह भी पढ़ें  JG Chemicals IPO: 5 मार्च से खुलेगा, जानिए ग्रे मार्केट का हाल और कंपनी की पूरी जानकारी

WhatsApp भविष्य में आने वाली अपडेट के लिए multi-device वर्जन अपडेट को mandatory कर सकता है

क्या है खासियत?

बिना इंटरनेट के भी चलेगा:  यह फीचर वैसे तो जुलाई 2021 में पेश किया गया था.  इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं होने पर भी यूजर अलग-अलग डिवाइस चौक पर व्हाट्सएप को चला सकेंगे. 

अगर फोन बंद हो जाता है तब भी आप दूसरी डिवाइस इस पर लॉगइन रह सकते हैं.  अभी तक यह होता था कि आप अगर वह व्हाट्सएप का यूज करते थे तो आपको मोबाइल डिवाइस को ऑन रखना जरूरी  होता था.

How to activate multi device support in Whatsapp ?

  • सबसे पहले आप अपने फोन में Whatsapp को ओपन करें
  • अब ऊपर दिए गए 3 dots वाले menu पर क्लिक करें
  • यहां लिंक डिवाइस ऑप्शन मिलेगा उस पर टैप करें
  • अब multi-device बीटा ऑप्शन पर टैप करें
  • आपको बीटा ज्वाइन या फिर लीव करने का ऑप्शन मिलेगा

 आपको यह फीचर कैसा लगा  अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें. धन्यवाद 

Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर मैं आपके साथ Latest Tech Updates लाता रहता हूँ। साथ ही साथ Internet से जुड़ी ओर भी कई सारी updates भी मे इस ब्लॉग पर पोस्ट करता रहता हूँ। मैं आपको Tech Updates के साथ साथ Phone Review, App Review, Software Review, Tips and Tricks, Make Money Online आदि के बारे में भी यहाँ विस्तार से जानकारी देने का प्रयास करता रहता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *