YouTube पर success होने के लिए जिस तरह एक अच्छा कंटेंट बनाना जरूरी है, उसी तरह उस वीडियो का सही ऑडियंस तक पहुंचना भी उतना ही जरूरी होता है.
How to get right audience on your YouTube videos? किस तरह से यूट्यूब पर अपने videos को सही audience तक पहुंचाया जाए?
इस सवाल का जवाब है: YouTube Tags
आप किस तरह से Tags के माध्यम से अपने वीडियोस को सही ऑडियंस तक पहुंचा सकते हैं आज हम इस विषय पर बात करेंगे.
किसी भी वीडियो पर views लाने के लिए तीन सबसे Important चीजों की जरूरत होती है –
- CTR (Click Through Rate)
- Watch Time
- Right Audience
CTR और Watch Time के बारे में हमने पहले भी कई बार बात की है, आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Right Audience के बारे में.
वैसे तो यूट्यूब इसके लिए कई सारी और भी चीजें देखता है जैसे कि Title, Description etc.
लेकिन किसी वीडियो को सही ऑडियंस तक rank कराने के लिए tags भी उतने ही जरूरी होते हैं जितना कि टाइटल और डिस्क्रिप्शन.
How to search tags for youtube videos? / यूट्यूब वीडियोस के लिए tags कैसे ढूंढें?
Best Tags ढूंढने के लिए आप कई सारी वेबसाइट और एप्लीकेशंस का सहायता ले सकते हो. जैसे कि :-
इस वेबसाइट पर जाकर आप अपनी वीडियो के विषय से संबंधित काफी सारे Tags ढूंढ सकते हो. हां पर आपको सभी tags को कॉपी करने का विकल्प भी मिलेगा.
Youtube Search Bar:
आप शायद जानते ही होंगे कि यूट्यूब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है. गूगल के बाद अगर कोई वेबसाइट या plateform है जिस पर लोग सबसे ज्यादा search करते हैं तो वह है यूट्यूब.
आप यूट्यूब के Search Bar: को use करके अपनी वीडियो से संबंधित कई सारे कीवर्ड्स आसानी से ढूंढ सकते हो.
इसके लिए बस आपको यूट्यूब पर जाकर सर्च बार में अपने वीडियो से संबंधित कुछ words लिखने होंगे और यूट्यूब आपको सबसे ज्यादा search किए जाने वाले long tail keywords suggest करेगा.
For Example:
अगर आप यूट्यूब सेट में लिखते है: How to draw
[Image]
तो आपको यूट्यूब कुछ इस तरह से कुछ keywords suggest करेगा.
आपको आप के वीडियो से संबंधित सभी कीवर्ड्स को लिख लेना है.
अब आपके पास ऊपर दिए गए विकल्पों के माध्यम से काफी सारे कीवर्ड्स की लिस्ट हो जाएगी. आप की लिस्ट में अगर कुछ keywords एक से ज्यादा बार लिखे हुए हैं तो उसे हटा दें.
Important: ध्यान रहे आपको सारे के सारे keywords use नहीं करनी है क्योंकि जरूरत से ज्यादा कीवर्ड्स, tags के रूप में डालना यूट्यूब पॉलिसी के खिलाफ है.
How to select the best keywords correctly?.
इसके लिए आप निम्नलिखित keyword tools का उपयोग कर सकते हो.
इस Tutorial में हम VidIQ का use करेंगे.
VidIQ की वेबसाइट पर जाकर आपको अपनी लिस्ट में बचे हुए कीवर्ड्स को सर्च करके देखना है कि किस keyword में competition low है और साथ ही साथ किस keyword का search volume ज्यादा है.
हमें कम competition और ज्यादा search volume वाले keywords को ही select करना है. साथ ही साथ हम उन keywords को भी सेलेक्ट करेंगे जिनका keyword score सबसे ज्यादा हो चाहे उन पर search volume कम ही क्यों ना हो.
अगर आपका वीडियो इन keywords पर rank करने लग जाएगा तो, आपको view hi views मिलने वाले है.
Importance of Misspelled Keywords:
बहुत बार ऐसा होता है कि यूट्यूब पर लोग गलत spelling से भी किसी वीडियो को सर्च करने लग जाते हैं. यूट्यूब ने भी अपनी वेबसाइट पर यह लिखा है कि:-
Tags can be useful if the content of your video is commonly misspelled. [Read Here]
इस चीज का फायदा हम इस तरह से उठा सकते हैं कि हम उस गलत स्पेलिंग वाले keywords को भी use करके अपने वीडियो को पोस्ट keyword पर rank करवा सकते हैं.
Important:
ध्यान रहे अगर आपका content अच्छा होगा तभी आपके वीडियो पर यह tags काम करेंगे, इसलिए अपने कंटेंट को हमेशा improve करते जाइए.
आशा है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी, कृपया अपने विचार हमें नीचे comment करके जरूर बताएं. धन्यवाद.