आज हर business की अपनी एक वेबसाइट जरूर होती है और उस वेबसाइट पर visitors search engine के माध्यम से आप तक पहुंच सके इसके लिए जिस एक चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है वह है SEO यानी कि search engine optimisation.
अगर आप SEO कि दुनिया में नए हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SEO आपकी वेबसाइट को search engine (जैसे कि गूगल, याहू, बिंग आदि) में rank कराने में अहम भूमिका निभाता है।
आप चाहेंगे कि जब कभी कोई इंटरनेट पर आपकी वेबसाइट से संबंधित कुछ सर्च करें तो आपकी वेबसाइट 1st page पर ऊपर ही नज़र आ जाए। ऐसा करने के लिए आपको SEO की जानकारी होना बहुत जरूरी है।
जैसे-जैसे google अपने search algorithm को improve करता जा रहा है वैसे-वैसे SEO भी competitive और complicated होता जा रहा है।
इस वजह से आपको भी अपनी knowledge को समय समय पर update करना जरूरी है।
SEO से संबंधित आप खुद को update कर सकें, इसके लिए आज मैं Top 7 Best Blogs List आपके साथ share करने जा रहा हूं।
1. Moz
यकीनन MOZ सबसे भरोसेमंद साइटों में से एक है जिस पर आपको SEO से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी। अगर आप नए हैं तो इस साइट पर आपको Beginner Guide उपलब्ध है जो की बहुत ही बढ़िया है।
अगर आप सीखने के लिए तैयार हैं तो आपको इनके ब्लॉक पर काफी सारी अप-टू-डेट resources, tips आदि उपलब्ध हो जाएंगे।
इस पर Professional contributors के द्वारा लिखे गए पोस्टों को quality के हिसाब से editors pick करते हैं इसलिए आपको काफी high-quality का content पढ़ने को मिल जाता है।
2. SEMrush
इस ब्लोग पर आपको कॉफी अच्छी case studies पढ़ने को मिल सकती है जिससे आप सीखेंगे कि किस तरह बड़ी कंपनियां ट्रैफिक को लाती हैं और अपनी वेबसाइट की rank को improve करती है।
SEMrush कुछ प्रोडक्ट्स सेल्फी करते हैं जिनकी मदद से आप जानेंगे कि कैसे keyword और ranking research करते हैं।
3. Yoast SEO blog
अगर आप WordPress जानते हैं तो आप Yoast SEO Plugin के बारे में भी अच्छे से जानते होंगे। Yoast WordPress के लिए #1 SEO plugin माना जाता है।
इनके ब्लॉग पर भी आपको SEO से संबंधित बेहतरीन Tips मिलेंगी, जो कि आपके लिए काफी मददगार साबित होंगें।
4. Google Webmaster Central Blog
गूगल से अच्छा और कौन सा तरीका हो सकता है जिससे हम Google Algorithm से संबंधित update जान सके?
Crawling और indexing से related गूगल जो भी नया अपडेट लाता है वह अपने ब्लॉग पर officially update करके बताता है।
यह updates आपकी ranking को impact कर सकता है तो में यह recommend करूंगा कि आप इस ब्लॉग को समय समय पर देखते रहें।
5. Ahrefs
वैसे तो Ahrefs प्राथमिक तौर पर SEO topics को cover करता है लेकिन इसके अलावा भी ऑनलाइन मार्केटिंग से संबंधित काफी सारी जानकारियां इस ब्लॉग पर अपडेट होती रहती है।
इस ब्लॉग पर आप case studies, guides and depth में research को पढ़ सकते हैं जो की आपके बिजनेस को ऑनलाइन grow करने में काफी मददगार साबित हो सकता है।
6. Search Engine Journal
यह ब्लॉग SEO के अलावा और भी काफी सारे topics पर पोस्ट update करता है। आपको इस ब्लॉग पर SEO के साथ साथ social media और pay per click (PPC) Advertising की जानकारियां मिलेगी।
आपको इसमें mix posts पढ़ने को मिलेगी जो कि एक beginner के लिए काफी useful है। साथ में आपके लिए important updates और tips भी समय समय पर मिलती रहेगी।
7. SEO Book
अगर आपको पहले से ही SEO के बारे में जानकारी है और आप थोड़ा deep जाना चाहते हैं तो आपको ये ब्लॉग जरूर पढ़ना चाहिए।
SEO Book ब्लॉग में आपको SEO में आने वाले issues से संबंधित contents मिलेगें। इस ब्लॉग्स पर कभी कभी technical side में deep knowledge भी मिलेगी जो कि SEO के बारे में आपको और improve करने में मदद करेगा।
लर्निंग एक ऐसी चीज है जो कभी खत्म नहीं होती ठीक वैसे ही SEO को सीखना ऐसा नहीं है कि आप एक बार सीख गए तो अब आगे आपको कुछ सीखने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। हर दिन कुछ ना कुछ नया आता जाता है और बहुत कुछ बदलता जाता है।
आपको भी वक्त के साथ SEO से सम्बंधित नई-नई tips tricks और जानकारियां हासिल करते रहना पड़ेगा, ताकि आप अपनी website की ranking को improve कर सकें।
आशा है आपको मेरी यह SEO Blogs पोस्ट पसंद आई होगी। अपने विचार नीचे दिए गए comment box में जरूर लिखें। धन्यवाद!