Steps To Transfer WhatsApp Chat to Telegram

Step 1: WhatsApp को अपने smartphone में Open कीजिए।

Step 2: अब जिस chat को आप telegram में transfer करना चाहते हैं उसको ओपन कीजिए।

Step 3: Top में Right side पर 3 dots वाले icon पर tap कीजिए।

Step 4: अब एक dropdown menu open होगा। Menu में से More के option पर tap कीजिए।

Step 5: आपको एक Export का option नज़र आएगा। अब Export पर tap कीजिए।

Step 6: अब आपको screen पर एक window दिखेगी। इसमें दो options हैं।

1) Include Media: अगर आप text के साथ साथ chat में मौजूद सभी photos, videos, documents इत्यादि भी trasfer करना चाहते हैं तो इस विकल्प को चुनें।

2) Without Media: अगर आप सिर्फ text ही ट्रासफर करना चाहते हैं तो इस विकल्प को चुनें। इस विकल्प में text के साथ photos, videos, documents इत्यादि trasfer नहीं होगा।

Step 7: अब एक share menu open होगा। इसमें आपको Telegram के option को select करना है।

Step 8: अब screen पर telegram app open होगी। इसमें आपको chat select करने के लिए पूछा जाएगा।

Step 9: अब आपको chat select करके import button पर क्लिक करना है।

इस प्रकार, Processing होने के बाद आपकी chat transfer हो जाएगी।

यह भी पढ़ें  WhatsApp Multi-Device Support Feature Rollout 2021

Leave a Comment