Innovation के क्षेत्र में हमेशा सुर्खियों में रहने वाले Elon Musk ने मनोरंजन की दुनिया में भी कदम रखने को योजना बनाई है। उनकी कंपनी X अब एक नए वीडियो ऐप को लॉन्च करने की तैयारी में है। माना जा रहा है की ये एप सीधे तौर पर यूट्यूब और नेटफ्लिक्स जैसी दिग्गज कंपनियों को चुनौती दे सकती है।
X से स्मार्ट टीवी पर देख पायेंगे बड़े videos
आजकल जब भी हम स्मार्ट टीवी पर कोई वीडियो देखना चाहते हैं तो अक्सर हमारे दिमाग में सबसे पहले यूट्यूब या नेटफ्लिक्स का ही नाम आता है. लेकिन Elon Musk अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अब एक नया feature ला रहे हैं।
Elon Musk अपने प्लेटफॉर्म पर लंबे वीडियो देखने की सुविधा देने जा रहे हैं। इसका मतलब है कि मनोरंजन के लिए जल्द ही हमारे पास एक और बढ़िया एप आ सकता है।
X बनेगा सुपर ऐप
Elon Musk का इरादा सिर्फ वीडियो ऐप बनाने तक सीमित नहीं है। वो X को एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आगे ले जाकर उसे एक सुपर ऐप बनाने की सोच रहे हैं। सुपर ऐप का मतलब है वो ऐप जिसमें यूजर्स को एक ही जगह पर पेमेंट से लेकर वीडियो कॉलिंग और अब वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी तमाम सुविधाएं मिल सकें।
गौर करने वाली बात ये है कि पिछले अक्टूबर में ही X ने चुनिंदा यूजर्स के लिए वीडियो और ऑडियो कॉलिंग की सुविधा शुरू कर दी थी। साथ ही उन्होंने पेमेंट सर्विस देने का भी ऐलान किया था।
ये कदम इस बात की ओर इशारा करते हैं कि एलोन मस्क एक ऐसा ऐप बनाना चाहते हैं जो हमारी daily life की कई जरूरतों को पूरा कर सके। कुछ जानकारों का मानना है कि एलोन मस्क का ये नया वीडियो ऐप शायद गूगल के यूट्यूब टीवी जैसा हो सकता है।
यूट्यूब टीवी वीडियो स्ट्रीमिंग के मामले में काफी आगे है। माना जा रहा है कि एलोन मस्क इसी ऐप को टक्कर देने के लिए वीडियो सेवा ला रहे हैं।
क्या यूट्यूब और नेटफ्लिक्स को मिलेगी चुनौती?
एलोन मस्क का ये कदम यूट्यूब और नेटफ्लिक्स जैसी दिग्गज कंपनियों के लिए कितनी मुश्किलें लाता है ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन एलोन मस्क की फैन फॉलोइंग और उनकी कंपनियों की लगातार मिलती सफलता को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका ये नया वीडियो ऐप भी धूम मचा सकता है।
वहीं दूसरी तरफ यूट्यूब और नेटफ्लिक्स जैसी कंपनियां भी लगातार नये-नये फीचर्स और कंटेंट लाइब्रेरी को मजबूत कर लोगों को अपनी ओर खींचने की कोशिश में लगी हुई हैं। ऐसे में ये देखना होगा कि दर्शक किस प्लेटफॉर्म को ज्यादा पसंद करते हैं।
एलोन मस्क के इस नए वीडियो ऐप की लॉन्चिंग का मनोरंजन जगत को बेसब्री से इंतजार रहेगा ये तो पक्का है। ये ऐप दर्शकों को मनोरंजन के नए विकल्प देगा या फिर पहले से मौजूद दिग्गजों को ही टक्कर दे पाएगा ये वक्त आने पर ही पता चलेगा।
लेकिन एक बात तो तय है कि Elon Musk के इस कदम से मनोरंजन की दुनिया में जरूर हलचल मचेगी। आपका इस एप को लेकर क्या विचार है हमें comment करके जरूर बताएं।