How to earn money with telegram app in 2024: अब telegram से भी होगी कमाई

Tired of just creating great content? In 2024, turn your passion into profit! Monetize your Telegram channel with the latest ad revenue share program. Build your audience, share your expertise, and watch your earnings grow.

Visitfly
5 Min Read

टेलीग्राम ऐप से होगी झोला भरकर कमाई, जानें कैसे!

How to earn money with telegram app in 2024: टेलीग्राम सिर्फ चैटिंग करने वाला ऐप नहीं रह गया है. अब आप इस प्लेटफॉर्म के जरिए अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं. टेलीग्राम के CEO पावेल डुरोव ने हाल ही में एक ऐसी घोषणा की है जिससे चैनल ओनर्स खुशी से झूम उठे हैं. कंपनी अब चैनल ओनर्स को विज्ञापनों से होने वाली कमाई का आधा हिस्सा देने जा रही है. यानी टेलीग्राम पर चैनल चलाकर आप भी पैसा काम सकते हैं। आगे देखते हैं how to earn money with telegram app.

100 देशों में लॉन्च हो रहा है ये फीचर

यह नया फीचर फिलहाल 100 देशों में उपलब्ध होगा. टेलीग्राम यूजर्स को पहले से ही कई शानदार फीचर्स प्रदान करता है. चैटिंग के अलावा आप यहां ग्रुप्स और चैनल्स जॉइन कर सकते हैं. अब टेलीग्राम यूट्यूब और इंस्टाग्राम की तरह कमाई का विकल्प भी दे रहा है जिससे यूजर्स को अतिरिक्त लाभ मिलेगा.

टेलीग्राम अभी वॉट्सऐप के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेसेजिंग प्लेटफॉर्म है. करीब 80 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हर महीने टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं. खास बात ये है कि टेलीग्राम कई ऐसे फीचर्स देता है जो वॉट्सऐप में अभी भी उपलब्ध नहीं हैं. यहां तक ​​कि वॉट्सऐप में जोड़े गए कुछ फीचर्स टेलीग्राम से ही प्रेरित हैं.

यह भी पढ़ें  MVK Agro Food IPO: जानिए GMP, Price band और पूरी डिटेल्स
How to earn money with telegram app in 2024
How to earn money with telegram app in 2024

तो आइए अब विस्तार से जानते हैं कि टेलीग्राम से आखिर कैसे कमाई की जा सकती है यानि कि how to earn money with telegram app?

How to earn money with telegram app in 2024

टेलीग्राम से कमाई करने का तरीका: टेलीग्राम पर कमाई का तरीका काफी सरल है. आपको बस इतना करना है कि एक चैनल बनाना है और उस पर अच्छा कंटेंट पोस्ट करते रहना है. जब आपके चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ने लगती है तब टेलीग्राम आपके चैनल पर विज्ञापन दिखाना शुरू कर देगा. इन विज्ञापनों से होने वाली कमाई का आधा हिस्सा आपको मिलेगा.

Telegram पर कमाई किस तरह होगी?

Techcrunch के अनुसार टेलीग्राम चैनल ओनर्स को मिलने वाला रिवॉर्ड टोनकॉइन क्रिप्टोकरेंसी में होगा. यह रिवॉर्ड TON ब्लॉकचेन पर आधारित होगा. टेलीग्राम का लक्ष्य 100 देशों में चैनल ओनर्स को कंटेंट क्रिएशन और चैनल मॉनिटाइजेशन का विकल्प देना है. इससे प्लेटफॉर्म पर एक अलग तरह का इकोसिस्टम तैयार होगा जो चैनल ownersऔर users दोनों के लिए फायदेमंद होगा.

टेलीग्राम के कई सारे फायदे

टेलीग्राम यूजर्स को कई खास फायदे देता है जो इसे वॉट्सऐप से बेहतर बनाते हैं।

अधिक स्टोरेज स्पेस: टेलीग्राम 2 GB तक की फाइल्स को शेयर करने की अनुमति देता है, जबकि वॉट्सऐप में यह सीमा मात्र 100 MB है.

बड़े ग्रुप्स और चैनल्स: टेलीग्राम पर 200,000 सदस्यों वाले ग्रुप्स और लाखों सब्सक्राइबर्स वाले चैनल्स बनाए जा सकते हैं, जबकि वॉट्सऐप ग्रुप की सीमा 256 और ब्रॉडकास्ट लिस्ट की सीमा 250 है.

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन: टेलीग्राम चैट्स में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा है, जो वॉट्सऐप में भी मौजूद है.

यह भी पढ़ें  Accelerate Your Income: 10 Powerful and Easy Methods to Make Money with Google

Conclusion: How to earn money with telegram app in 2024

Telegram का यह नया फीचर न केवल चैनल ओनर्स के लिए खुशखबरी है। इससे पता चलता है कि कंपनी अपने प्लेटफॉर्म को एक मजबूत कंटेंट क्रिएशन इकोसिस्टम में बदलने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. टेलीग्राम की खासियतों और कमाई के नए विकल्प को देखते हुए यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि भविष्य में आपको कमाई के कई सारे विकल्प मिलेंगे।

Read Also: मार्च 2024 में आने वाली हैं ये 3 एक से बढ़कर एक कारें: जानिए डीटेल में

यदि आप भी कंटेंट क्रिएशन में रुचि रखते हैं और अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो टेलीग्राम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. आशा है आपको हमारा यह आर्टिकल How to earn money with telegram app in 2024 पसंद आया होगा। अपने सुझाव नीचे कमेन्ट करके जरूर शेयर करें।

Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर मैं आपके साथ Latest Tech Updates लाता रहता हूँ। साथ ही साथ Internet से जुड़ी ओर भी कई सारी updates भी मे इस ब्लॉग पर पोस्ट करता रहता हूँ। मैं आपको Tech Updates के साथ साथ Phone Review, App Review, Software Review, Tips and Tricks, Make Money Online आदि के बारे में भी यहाँ विस्तार से जानकारी देने का प्रयास करता रहता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *