How to download VN video editor for PC | Best Kinemaster Alternative

Visitfly
8 Min Read

How to download VN video editor for PC. Best Alternative of Kinemaster

अगर आप यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसी वेबसाइट्स पर एक्टिव हैं और रेगुलर वीडियोस अपडेट करते रहते हैं तो आपको एक अच्छे वीडियो एडिटर  सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन जरूरत होती होगी। अगर आप पीसी पर वीडियो एडिटिंग करते हैं तो आपके पास कई सारे विकल्प होते हैं लेकिन अगर आप मोबाइल पर एक अच्छी वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए एक अच्छी वीडियो एडिटिंग ऐप का होना बहुत जरूरी है।

गूगल प्ले स्टोर पर कई सारे वीडियो एडिटर एप  मौजूद हैं जिनसे आप वीडियो  एडिटिंग कर सकते हैं। उनमें से Kinemaster और VN Video Editor काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है। लेकिन आपको पता होगा कि Kinemaster App फ्री नहीं है और काइन मास्टर से वीडियो एडिटिंग करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ता है। लेकिन VN Video Editor app एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसमें काफी कमाल के Features हैं और यह एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री है। इसलिए इसे Best Video Editor For Android App में से एक माना जाता है।

download VN video editor for PC

VN Video Editor से आप मोबाईल पर ही चुटकियों में professional और high quality videos बना सकते हैं। लेकिन मोबाइल से वीडियो एडिटिंग करना सबके लिए आसान नहीं होता। अगर आप VN Video Editor एप को PC पर Download करना चाहते हैं तो इसका Step by Step पूरा प्रोसेस हम आपको आज के इस पोस्ट में बताएंगे।

यह भी पढ़ें  Christmas Stickers for Whatsapp

VN Video Editor क्या है?

VN App एक Video Editing App है। VN की Full Form VlogNow है। यह एप Free में Professional वीडियो बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। इसका interface Video बनाने के लिए काफी आसान है। इसे चलाने के लिए आपको शायद ही किसी तरह के Tutorial कि जरूरत पड़े। 

इस एप में आपको आपकी जरूरत के सभी Features मिल जाएंगे जिनकी सहायता से आप high quality videos को बड़ी आसानी से बना सकते हैं वो भी बिना किसी वॉटरमार्क के।

जी हाँ! इस app के जरिए आप बिना watermark के high quality videos बना कर download कर सकते हैं। Kinemaster जैसी दूसरी aaps में आपको watermark हटाने के लिए paid subscription लेना पड़ता है। 

VN Video Editor Features

चलिए इस एडिटर ऐप के कुछ खास फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Basic Features

  • काफी सारी Ready to Use Templates इस app में आपको मिल जाएगी जिसकी सहायता से आप Videos को Quick Edit कर पाओगे।
  • इस एडिटर मैं आपको multiple videos  और images  सपोर्ट मिलता है।  यानी कि आप एक से ज्यादा इमेजेस और वीडियोस का यूज करके अपने वीडियो  को एडिट कर सकते हैं। 
  • इस ऐप में आपको सभी प्लेटफार्म के लिए अलग-अलग Frame Ratio मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप के मदद से आप Instagram Reels और YouTube के वीडियोज़ के साथ साथ Facebook आदि Plateforms के लिए भी विडिओ बना सकते हो।
  •  आपको इस ऐप में ऑटोमेटिक ड्राइविंग की फैसिलिटी भी मिलती है यानी कि आप जो पैसा हमसे अपनी करेंगे  वह ऑटोमेटिक से होता रहेगा।
  • वीडियो बनाते समय आप Full screen preview mode  की सहायता से वीडियो को चेक भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें  Useful applications to boost YouTube channel

Special Effects

  • इस एप कि सहायता से आप Video में Curve shifting भी कर सकते हो।
  • Video मे Color Grading के लिए काफी सारे Presets आपको इसमें मिलेंगे। 
  • इस app में आप Slow-Motion Videos भी आसानी से Edit कर सकते हो।
  • Timeline मे Multi Layer Support से आप आसानी से Editing कर पाओगे।
  • 50 से भी ज्यादा movie-sensitive filters आपको मिलेंगे।
  • इस एप में 9 transition modes built-in मिलेंगे।
  • Reverse और zoom के ऑप्शन भी इस एप में मौजूद हैं। 
  • Free Apps में Key frame animation बहुत काम देखने को मिलता है लेकिन इस एप में आप Key frame कि सहायता से Text और Objects को animate भी कर सकते हैं।
  • 9 तरह के अलग अलग animation presets भी आपको इसमें मिलेंगे।
  • Picture-in-picture mode (PIP) जो कि काफी काम आने वाला Feature है वो भी आपको इसमें Free मिलेगा।
  • इस app में Music Library भी है। यह से लिए गए music पर कोई भी Copyright नहीं लगेगा।

Text and Font Features

  • Text effects के लिए आपको काफी सारे options इस app में मिलेंगे।
  • Subtitle effects भी आप आसानी से लगा सकते हैं।
  • इसमें Multiple font styles आपको मिलेंगे साथ ही साथ अगर आपको कोई Font Import करना है तो आप Internet से Download करके उसे Use कर सकते है। 

Export Features

  • यह एप Custom export settings को भी सपोर्ट करता है।
  • आपको इस एप में High Quality 4K और 60fps का support मिलता है।

Download VN Video Editor App for PC

आपको यह आप Google Play Store और Apple Store पर आसानी से मिल जाएगी। आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें  Useful app to make good habits
Google Play LinkClick Here
Apple Store LinkClick Here

अगर आप इस ऐप को Apple के Mac Laptop / Desktop पर चलाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस ऐप का डेक्सटॉप वर्जन Mac OS यूजर्स के लिए उपलब्ध है। जिसे आप इनकी Official Website vlognow.me पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं। 

Download VN Video Editor for Microsoft Windows

Microsoft windows के लिए VN App ने अभी इसे Release नहीं किया है, लेकिन फिर भी हम अपने Windows Operating System पर VN Video Editor App Use कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए Steps को follow करना होगा।

Step-1: सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक से Bluestacks Software को Download करना होगा।

Bluestacks Official Website: https://www.bluestacks.com

अगर आपको नहीं पता की Bluestacks क्या है तो आप यहां Click करके इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं।

Step-2: Bluestacks Open हो जाने के बाद Google Play Store पर क्लिक कीजिए।

Step-3: अब आपको VN App Download करना है।

Step-4: अब VN Video Editor App ओपन कीजिए।

अब आप आसानी से Windows Operating System में VN Video Editor पर Editing कर सकते हैं।

Read Also: 4 Amazing Ways To Send WhatsApp Message Without Saving Contact Number

Conclusion

VN ऐप को pc पर कैसे चलाए? इसके बारे आपने इस आर्टिकल में सीखा साथ ही साथ VN के फीचर्स के बारे में भी हमने आपको जानकारी दी।

आपको VN App Download से संबंधित यह जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर मैं आपके साथ Latest Tech Updates लाता रहता हूँ। साथ ही साथ Internet से जुड़ी ओर भी कई सारी updates भी मे इस ब्लॉग पर पोस्ट करता रहता हूँ। मैं आपको Tech Updates के साथ साथ Phone Review, App Review, Software Review, Tips and Tricks, Make Money Online आदि के बारे में भी यहाँ विस्तार से जानकारी देने का प्रयास करता रहता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *