अगर आप चाहते हैं कि आप किसी का मैसेज पढ़े और उसे ब्लू टिक नहीं दिखे तो आप इस ट्रिक को अपना सकते हैं। 

Read message without showing Blue Tick 

ब्लू टिक के बिना चैट पढ़ने के लिए आपको यह छोटी सी सेटिंग करनी होगी।

इसके लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप की सेटिंग पर जाना है। व्हाट्सएप सेटिंग में जाने के लिए आपको  ऊपर 3 डॉट पर tap करना होगा।

अब आपको सेटिंग की लिस्ट में से प्राइवेसी ऑप्शन को चुनना है।

अब आपको प्राइवेसी से संबंधित ऑप्शन दिख रहे होंगे।  इन ऑप्शंस में से आपको Read Receipt वाले ऑप्शन पर जाना है और उसे डिसएबल कर देना है।

ऐसा करने से अब आप जिस किसी का भी मैसेज पढ़ेंगे उससे ब्लू टिक नजर नहीं आएगा। आप आसानी से उस मैसेज को बिना ब्लू टिक मार्क के आसानी से पढ़ सकेंगे।

लेकिन ध्यान दें कि इस ऑप्शन को डिसएबल करने के बाद अगर कोई आपका मैसेज पड़ता है तो आपको भी ब्लूटिक नजर नहीं आएगा।

अगर आपको यह ट्रिक अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर कर सकते  हैं।

WhatsApp New Update: अब बिना पासवर्ड के नहीं खुलेगा WhatsApp . जानें कैसे -