WhatsApp Poll Feature: जाने कैसे Use करते हैं।

WhatsApp Poll Feature: व्हाट्सएप अपने users के लिए एक नया फीचर ले कर आया हैं। यह फीचर एंड्रॉयड और iOS Users दोनों के लिए हैं। इस फीचर में यूजर व्हाट्सएप पर पोल (Poll) बना कर किसी भी विषय पर लोगों की राय जान सकेंगे। यह सुविधा तक व्हाट्सएप पर नहीं थी लेकिन अब आप इस सुविधा का आनंद व्हाट्सएप पर भी ले सकेंगे।

Whatsapp Poll Feature
WhatsApp Poll Feature

देखें क्या है खास इस पिक्चर में

  • इस फीचर की सहायता से आप इंडिविजुअल या ग्रुप चैट में पोल बना सकते हैं।
  • एक बॉल में अधिकतम 12 ऑप्शन विकल्प को जोड़ सकेंगे।
  • यह सुविधा अभी केवल स्मार्टफोन वाले यूजर तक ही सीमित है व्हाट्सएप वेब यह फीचर अभी उपलब्ध नहीं है। लेकिन जल्द ही डेक्सटॉप यूजेस व्हाट्सएप वेब पर भी मिस टीचर का लुफ्त उठा सकेंगे।

व्हाट्सएप खोल कैसे बनाएं

दोस्तों व्हाट्सएप खोल को बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Step – 1: सबसे पहले जिस चैट में आपको Poll बनानी है उसे ओपन करें।

Step – 2: अब आईओएस वाले यूजर्स को प्लस आइकन पर टाइप करना होगा। एंड्रॉयड यूजर पेपर क्लिप आइकन पर टैप करें।

Step – 3: अब आपको मैन्यू में पोल बनाने का विकल्प दिखेगा। फोन क्रिएट करने के लिए पोल आइकन पर टैप करें।

Step – 4: इसके बाद आपको एक और मैन्यू दिखेगा जिसमें Poll क्रिएट करने के लिए प्रशन और ऑप्शन टाइप करना है।

Step – 5: प्रशन और विकल्प डालने के बाद क्रिएट पोल पर टैप करें।

अब आपकी व्हाट्सएप खोल तैयार है।

यह भी पढ़ें  Send Money to any UPI App: पेटीएम से किसी भी दूसरे पेमेंट एप पर अब फोन नंबर से भेजें पैसे।

व्हाट्सएप Poll का रिजल्ट कैसे देखें

दोस्तों जब ग्रुप या चैट के मेंबर्स पोल में Participate करेंगे तो आप व्हाट्सएप पोल का रिजल्ट देख सकते हैं। व्हाट्सएप पोल का रिजल्ट देखने के लिए View Votes पर टैप करना होगा।

Read Also: YouTube का नया Tabbed Redesign. देखें क्या है खास।

आपको व्हाट्सएप पर यह फीचर कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो कृपया इसे अपनी फ्रेंड्स को जरुर शेयर करें।

Leave a Comment