4 Amazing Ways To Send WhatsApp Message Without Saving Contact Number

Visitfly
7 Min Read

Send WhatsApp Message Without Saving Contact Number: व्हाट्सएप दुनिया का सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेंजर एप है। दुनियाभर में करोड़ों व्हाट्सएप का यूज करते है।  व्हाट्सएप की पैरंट कंपनी मेटा भी समय-समय पर  अपने यूजर्स के लिए  नए-नए फीचर्स लाती रहती है।  व्हाट्सएप कम्युनिटी को बेहतर बनाने के लिए हाल ही में कंपनी ने  कई सारे अपडेट दिए हैं जिनमें  लाइव लोकेशन शेयर करने से लेकर खुद को मैसेज भेजने की सुविधा भी यूज़र को मिलती है।

इतने सारे अपडेट देने के बाद भी कुछ ऐसे फीचर्स हैं जिनका लोग बड़े लंबे समय से इंतजार करते आ रहे हैं।   जैसे कि बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर किसी को भी मैसेज भेजना।  How To Send WhatsApp Messages Without Saving Contact Number?  यह सवाल अक्सर यूजर  के मन में आता है।

4 Amazing Ways To Send WhatsApp Message Without Saving Contact Number
4 Amazing Ways To Send WhatsApp Message Without Saving Contact Number

वैसे तो इस समस्या के समाधान के लिए कई सारे तरीके लोग अपनाते रहते हैं।  लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताएंगे जिनसे आप बिना किसी का नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज भेज सकते हैं।

Send Message Without Adding Contact on WhatsApp

इस guide में हम एक नहीं बल्कि आपको चाहने से तरीके बताने वाले हैं  इनकी मदद से आपकी  यह समस्या का समाधान  हो जाएगा। कुछ नहीं जानते हैं  कि व्हाट्सएप पर बिना नंबर सेव किए How To Send WhatsApp Messages Without Saving Contact Number. 

यह भी पढ़ें  WhatsApp Poll Feature: जाने कैसे Use करते हैं।

Method-1: Message Yourself Feature की मदद से।

व्हाट्सएप पर Message Yourself का फीचर अभी हाल ही में जोड़ा गया है जिसकी मदद से आप खुद को मैसेज भेज सकते हैं। हम इसी पिक्चर का इस्तेमाल  बिना नंबर सेव किए दूसरों को मैसेज भेजने के लिए  भी कर सकते हैं।  इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

Step1: सबसे पहले “Message yourself”  की सहायता से चैट को ओपन कीजिए।

Step2: अब  जिस नंबर पर आप को मैसेज भेजना है उसे टाइप करके सेंड का बटन दबाइए।

Step3:  अब आपको वह नंबर ब्लू कलर में दिख रहा होगा उस  नंबर पर क्लिक कीजिए।

Step4:  हम आपको “Chat with <phone number>”  का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर tap कीजिए।

हम देखेंगे कि एक नई सेट विंडो ओपन हो गई है यानी कि आप उस नंबर पर  मैसेज भेज सकते हैं।

Read Also: WhatsApp Poll Feature: जाने कैसे Use करते हैं।

अगर आप व्हाट्सएप वैप के बारे में जानते हैं तो  आपने व्हाट्सएप एपीआई के बारे में भी सुना होगा।   आप व्हाट्सएप एक भी आई का उपयोग बिना नंबर सेव किए किसी को भी मैसेज भेजने में कर सकते हैं।

व्हाट्सएप पीपीआई के द्वारा मैसेज भेजने के लिए नीचे  दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

Step-1: नीचे दिए गए लिंक को कॉपी कीजिए और फोन नंबर की जगह वह नंबर डाल दीजिए जिसे आप मैसेज करना चाहते हैं। फोन नंबर के साथ कंट्री कोड भी डालें।  जैसे इंडिया के लिए कंट्री कोड 91 है। आपको कंट्री कोड और फोन नंबर की बीच में किसी भी तरह का सिंबल (+ or -) ऐड नहीं करना है।

यह भी पढ़ें  Hide Your Profile Picture On WhatsApp (In Hindi) - 2021

https://wa.me/phone-number (आप चाहे तो इस लिंक को कहीं से भी कर सकते हैं ताकि से दोबारा यूज कर सकें)

Example: https://wa.me/+919876543210

Step-2: अब इस लिंक को फोन के किसी भी ब्राउज़र में जाकर पेस्ट कर दीजिए।

Step-3: ब्राउज़र में लिंक को पेस्ट करने के बाद व्हाट्सएप की ऑफिशल वेबसाइट ओपन होगी।  वहां आपको “Continue to Chat”  बटन पर क्लिक करना है।

Step-4: इतना करते ही आपके सामने  व्हाट्सएप पर  चैट विंडो ओपन हो जाएगी जिसमें आप आसानी से उस व्यक्ति से बिना नंबर सेव किए बात कर सकते  हैं। 

Method-3: Truecaller की सहायता से।

आप ट्रूकॉलर की सहायता से भी  बिना नंबर सेव किए किसी को भी व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते हैं।  इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

Step1: सबसे पहले ट्रूकॉलर ऐप को ओपन कीजिए

Step2: अब आपको ऊपर सर्चबार दिख रहा होगा उसमें  फोन नंबर को टाइप कीजिए  जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं।

 Step3: नंबर को सेलेक्ट करके  उसकी कांटेक्ट डिटेल पेज पर जाइए

 Step4: अब आपको नीचे व्हाट्सएप मैसेज भेजने का ऑप्शन दिखेगा उसे सेलेक्ट कीजिए

 इस तरीके से आप Truecaller  की सहायता से भी बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते हैं।

Method-4: WhatsApp Group मैं मौजूद Unsaved Contact Number पर क्लिक करके।

अगर आप किसी ग्रुप में ऐड हैं और उस ग्रुप में मौजूद किसी सदस्य को बिना उसके नंबर सेव किए मैसेज देना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स की सहायता से मैसेज भेज सकते हैं।

Step-1: group chat को ओपन कीजिए और  Conversation में मौजूद  जिस नंबर पर आप मैसेज भेजना चाहते हैं  उसे Tap कीजिए।

यह भी पढ़ें  WhatsApp Multi-Device Support Feature Rollout 2021

Step-2: आपके सामने pop-up विंडो ओपन होगी जिसमें “Message <phone number>” ऑप्शन होगा। इसे सेलेक्ट कीजिए।

अगर ग्रुप चैट में आपको उस व्यक्ति का फोन नंबर नहीं दिख रहा हो तो आप  ग्रुप सेटिंग में जाकर Participants लिस्ट के द्वारा उसका नंबर सेलेक्ट कर सकते हैं। 

इसके बाद  आपके सामने उस  उस नंबर की चैट विंडो ओपन होगी जिसमें आप उससे आसानी से मैसेज के द्वारा बात कर सकते हैं।

Read Also: How to activate UPI without Debit Card in Phonepe? जानें पूरा प्रोसेस

Conclusion

तो यह थे वह चार मेथड्स इन की सहायता से आप बिना किसी  का नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज भेज सकते हैं।  आशा है अब Send WhatsApp Message Without Saving Contact Number वाली  प्रॉब्लम सॉल्व हो गई होगी। 

आपको इनमें से कौन सा मेथड सबसे अच्छा लगा इसके बारे में हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।  अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। 

Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर मैं आपके साथ Latest Tech Updates लाता रहता हूँ। साथ ही साथ Internet से जुड़ी ओर भी कई सारी updates भी मे इस ब्लॉग पर पोस्ट करता रहता हूँ। मैं आपको Tech Updates के साथ साथ Phone Review, App Review, Software Review, Tips and Tricks, Make Money Online आदि के बारे में भी यहाँ विस्तार से जानकारी देने का प्रयास करता रहता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *